मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सोमवार को होने वाली समीक्षा और मूल्यांकन बैठक स्थगित कर दी गई।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने यह जानकारी दी।दुबे ने बताया, ”इंदौर संभाग में भाजपा के चुनाव अभियान को लेकर शाह की अगुवाई में होने वाली समीक्षा और मूल्यांकन बैठक स्थगित कर दी गई है। इस बैठक की नई तारीख अभी तय नहीं है।”
उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने के वास्ते 30 अक्टूबर (सोमवार) आखिरी तारीख है और इंदौर संभाग में भाजपा के कई उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।दुबे के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की रैलियों के आयोजन के मद्देनजर इंदौर संभाग में भाजपा के चुनाव अभियान को लेकर शाह की अगुवाई वाली समीक्षा और मूल्यांकन बैठक स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस अहम बैठक में इंदौर संभाग के 50 प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों को हिस्सा लेना था।किसानों और आदिवासियों की बड़ी आबादी वाले इस संभाग में कुल 37 विधानसभा सीटें हैं। वर्ष 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा को इस क्षेत्र में कांग्रेस के हाथों बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।