लियो ने पहले ही दिन बनाए ये रिकॉर्ड, जवान और जेलर को भी चटाई धूल

थलापति विजय की फिल्म लियो ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इसने जबरदस्त कमाई के साथ अपना खाता खोला है और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत तक कई दिग्गज सितारों की भीमकाय फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनकर उभरी है। लियो ने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में धुआंदार कमाई के साथ अपना खाता खोला है।कई ट्रेड विशेषज्ञ यह दावा कर रहे थे कि थलापति की लियो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, थलापति की लियो ने पहले दिन भरत में 64 करोड़ का ताबडतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 140 करोड़ रुपये को पार कर गई है।जवान ने दुनियाभर में पहले दिन 129 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं पहले दिन जेलर ने 95 करोड़ रुपये की कमाई की थी।बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने जबरदस्त शुरुआत की थी।

लगा था कि फिल्म कई फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर देगी, लेकिन पहले दिन के बाद इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ।बता दें कि इस साल एकमात्र आदिपुरुष ऐसी फिल्म थी, जिसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी। इसने 136 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कूटे थे। बहरहाल, अब लियो इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

लियो इस साल आईं फिल्मों में पहले दिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म तो 2023 में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।कर्नाटक और केरल में यह अब तक की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म तो आंध प्रदेश और तेलंगाना में यह 2023 की ओपनिंग डे पर सबसे कमाऊ बनी फिल्म बनी है, वहीं भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली यह पहली साउथ फिल्म है।भले ही लियो पर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पैसों की खूब बरसात हुई हो, लेकिन इसे लेकर दर्शक 2 वर्गों में गए हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ फिल्म को बकवास बता रहे हैं तो कुछ ब्लॉकबस्टर।फिल्म के कमजोर क्लाइमैक्स और कहानी की आलोचना हो रही हो, लेकिन विजय ने अपने धांसू अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया है।लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त विलेन बने हें।पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में आरआरआर, बाहुबली और केजीएफ 2 शामिल हैं। आरआरआर ने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये तो बाहुबली ने 214.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं केजीएफ 2 ने 164.5 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।