पूरे बदन पर बनवाया लालू परिवार का टैटू, मिलिए लालू के दीवाने से

आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का जन्मदिन है. ऐसे में उनके 77वें जन्मदिन पर उनके समर्थक अपने-अपने तरीके से इस दिन को मना रहे हैं. मुजफ्फरपुर में लालू यादव के ऐसे फैन हैं जिन्होंने अपने पूरे शरीर पर लालू परिवार के कई टैटू बनवा रखे हैं. वह लालू यादव को अपना भगवान मानते हैं, जबकि राबड़ी देवी को ‘राजमाता’ का दर्जा देते हैं. वहीं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को राम-लक्षण के रूप में देखते हैं. रंजीत खुद को लालू परिवार का हनुमान मानते हैं. लालू परिवार के प्रति उनकी दीवानगी इतनी है कि वे हर उस जगह जाते हैं, जहां राजद का कार्यक्रम होता है.

आपने फिल्मी सितारों के कई फैन देखे होंगे, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर का एक शख्स राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार का दीवाना है। वह इतने बड़े फैन भी हैं जिन्होंने अपने शरीर पर लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का टैटू बनवा रखा है. इतना ही नहीं उनके हाथ पर राजद का चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ भी गुदवाया गया है.बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले 41 साल के रंजीत रजक के शरीर पर लालू परिवार के कई टैटू हैं। रंजीत का कहना है कि वह लालू यादव को अपना भगवान मानते हैं, जबकि राबड़ी देवी को वह ‘राजमाता’ का दर्जा देते हैं. वहीं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को राम-लक्षण के रूप में देखते हैं. रंजीत खुद को लालू परिवार का हनुमान मानते हैं. लालू परिवार के प्रति उनकी दीवानगी इतनी है कि वे हर उस जगह जाते हैं जहां राजद के कार्यक्रम होते हैं.

लालू के  दीवाने रंजीत रजक ने अपने बाएं हाथ पर लालटेन का टैटू भी बनवाया है. रंजीत के मुताबिक लालू यादव या उनके परिवार के सदस्य गरीबों के लिए मसीहा की तरह हैं. वह मुजफ्फरपुर शहर के छोटी कल्याणी का रहने वाला है. मिठनपुरा में ड्राई क्लीनिंग का काम करता है। इसके अलावा राजद में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव भी हैं.लालू के इस दीवाने रंजीत का कहना है कि सीने के दाएं तरफ लालू यादव, बाएं तरफ राबड़ी देवी का टैटू बनवाया है. उसके लिए दोनों भगवान की तरह है, जबकि तेजस्वी को बिहार के लिए रीढ़ की तरह है. रंजीत के मुताबिक तेजस्वी के बिना सब अधूरा है. इसलिए उनका टैटू रीढ़ पर बनाया है. वहीं तेजप्रताप यादव को लेकर बोले कि वे हथियार की तरह हैं. जैसे दाएं हाथ में अधिक बल होता है, उसी तरह उनके परिवार में वे एक ताकत की तरह हैं. इसलिए, उनका (तेजप्रताप) टैटू दाएं हाथ पर बनवाया है. दोनों भाई राम-लक्ष्मण की तरह हैं, वह खुद को उनका हनुमान मानता है.

आपको बता दें कि रंजीत ने एक चैनल को बताया कि पूरी बॉडी पर टैटू बनाने में 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि रंजीत कहता है कि लालू जी की दीवानगी के आगे कोई खर्च मायने नहीं रखता. टैटू बनवाने में करीब पांच दिन लगे. प्रतिदिन एक टैटू बनवाया, तब जाकर उसकी बॉडी पर लालू-राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और लालटेन के टैटू बने.लालू जी के फैन रंजीत रजक के मुताबिक उसकी मां शकुंतला देवी गृहणी हैं. जब उन्हें पता चला कि वे टैटू लालू के बनवाने जा रहा है तो मां ने विरोध किया. मां का कहना था कि टैटू बनवाना ठीक नहीं है, यह सेहत से खिलवाड़ करना है. हालांकि उसकी पत्नी अनिता देवी ने उसका सपोर्ट किया.

बता दे की आज राजद अध्यक्ष लालू यादव का 77वां जन्मदिन है. इस मौके पर पटना प्रदेश कार्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. जहां वह 77 पाउंड वजन का केक काटेंगे. लालू का जन्म 11 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कुन्दन राय और माता का नाम मरछिया देवी है। 1970 में वह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने। वहीं, 29 साल में पहली बार 1977 में वह सांसद बने। 1990 से 1997 तक वह बिहार के मुख्यमंत्री बने, जबकि 2004 से 2009 तक वह रहे। देश के रेल मंत्री भी.

यह भी पढ़ें:

बजट पेश करने के साथ ही मोरारजी देसाई का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण