बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले डायरेक्टर संगीत सिवान का हुआ निधन। 8 मई की बुधवार शाम को उन्होंने ली आखिरी सांस। उनका जाना साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा घाटा माना जा रहा है। संगीत सिवान के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने शोक जताया है।
अब नहीं रहे डायरेक्टर संगीत सिवान
संगीत सिवान का मलयालम और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में में बहुत ही अहम योगदान रहा है। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नाते फिल्म को लेकर उनकी समझ एकदम साफ थी। संगीत सिवान प्रोड्यूसर सिवान के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान और पंकज कपूर की फिल्म ‘राख’ से की थी। इस फिल्म से सिवान बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे। जबकि, बतौर डायरेक्टर पहली हिंदी फिल्म सनी देओल की ‘जोर’ थी।
रितेश देशमुख ने जताया शोक
संगीत सिवान ने रितेश देशमुख की हिट फिल्में ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ को भी डायरेक्ट की थी। उनके निधन पर रितेश देशमुख ने शोक जताया है। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘संगीत सिवान सर के निधन से बहुत दुःख हुआ है। एक न्यूकमर के तौर पर आप चाहते हो कि कोई हो, जिसे आप पर यकीन हो और आपको मौका दे…मैं उन्हें क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। वह आराम से बात करने वाले और बहुत ही कमाल के इंसान थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के प्रति हैं।’
संगीत सिवान ने इन फिल्मों को किया था डायरेक्ट
संगीत सिवान की फिल्में अपने अलग नरेटिव स्टाइल और कहानी को लेकर काफी चर्चा में रहती थीं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में संगीत सिवान ने मोहनलाल के साथ ‘योद्धा’, ‘निर्णायम’ और ‘गंधारवम’ में काम किया था। बॉलीवुड में संगीत सिवान ने ‘यमला पगला दीवाना 2’ को भी डायरेक्ट की थी।
यह भी पढ़ें:-
इन गैजेट्स और सिस्टम्स का उपयोग करके आप भी अपने घर को स्मार्ट होम का लुक दे सकते हैं