Kritika Malik भड़काती है अरमान को Payal Malik के खिलाफ,Payal Malik ने बताया

पायल मलिक और कृतिका मलिक भी अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी हर एक अपडेट शेयर करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया है कि पायल कृतिका को बोलती है कि जब भी मै बाहर जाती हूं कृतिका अरमान जी को भड़काती हैं. इसके बाद कृतिका बोलती है हां मेरा ये ही तो काम है अरमान जी को तेरे खिलाफ भड़काना.

कृतिका मलिक भड़काती है अरमान को पायल के खिलाफ

अरमान मलिक यूट्यूब की दुनिया में अपना काफी नाम बना चुके हैं. साथ ही अरमान पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. पायल मलिक बोलती है कि आज हमारे फैंस को भी बता दो कि ये आपको भड़काती है. बता दें कि अरमान और उनकी दोनों वाइफ ये सब मजाक में बोल रहे थे. इस के बाद अरमान मलिक बोलते हैं कि चलो मै जा रहा हूं. ये बात सुनकर पायल बोलती है कि मै और कृतिका और चारों बच्चे भी केरला घूमने जा रहे हैं.

व्लॉग में अरमान मलिक बताते हैं कि वह जल्द ही नया फार्म खोलने वाले हैं. वहीं अपने फैंस को अरमान पूरा फार्म भी दिखाते हैं. जिसके बाद अरमान बोलते हैं कि किसी के कॉन्टेक्ट में कोई डॉक्टर तो हमसे सम्पर्क करें, क्योंकि पशु के लिए डॉक्टर की भी जरूरत पड़ेगी.

फैंस के साथ अरमान मलिक ने शेयर की ये जरूरी बात

अरमान मलिक नया टेलिफोन भी खरीदते हैं. अरमान मलिक ने अपना नं. भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि किसी को भी जॉब की जरूरत हो तो आप हमें फोन करें. फार्म हाउस के लिए केयर टेकर, डॉक्टर और भी कई लोगों की जरूरत है. अरमान मलिक और उनके फैंस हर एक अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं पायल और कृतिका भी हर रोज फैंस के साथ अपना हर एक अपड़ेट बताती हैं.

यह भी पढे –

 

सफेद चावल को आप भी मानते हैं सेहत के लिए खराब, तो जान लें इसके ये फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *