जानिए क्या वाकई अमीर लोगों को ज्यादा होता है स्किन कैंसर का खतरा

स्किन कैंसर आजकल तेजी से अपने पैर पसार रहा है. स्किन कैंसर पर हुई एक हालिया स्टडी में कहा गया है कि अमीर लोगों को स्किन कैंसर का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा होता है. इस स्टडी में कहा गया है कि अटलांटिक रीजन मे रहने वाले और कनाडा के लोगों को मेलानोमा यानी स्किन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. मेलानोमा एक जानलेवा और खतरनाक किस्म का कैंसर है जो त्वचा पर हमला करता है. मैकगिल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई गई इस स्टडी में स्किन कैंसर को लेकर बहुत सारे खुलासे किए गए हैं.

कनाडा में तेजी से बढ़ रहा है स्किन कैंसर
स्टडी में कहा गया है कि स्किन कैंसर का खतरा विश्व भर में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. खासकर कनाडा और अटलांटिक रीजन में रहने वाले लोग तेजी से इसकी जद में आ रहे हैं. कनाडा में तीन में से एक शख्स स्किन कैंसर के खतरे में है. इस खतरे के पीछे की वजह को जानने के लिए कराई गई इस स्टडी में कहा गया है कि कनाडा और अटलांटिक रीजन में लोगों के व्यवहार, जीवन स्तर, इनकम और जैंडर की पहचान की गई.

हायर इनकम ग्रुप के लोग बन रहे हैं शिकार
स्टडी में कहा गया है कि ज्यादा कमाई करने वाले यानी हायर इनकम ग्रुप में आने वाले लोग स्किन कैंसर की जद में ज्यादा आ रहे हैं. इसका कारण ज्यादा धूप में रहने, यूवी किरणों के संपर्क में ज्यादा आने, सन बर्न, टेनिंग बैड में सोना हो सकता है. खासकर टैनिंग बैड के चलते स्किन कैंसर के केस ज्यादा आते हैं. स्टडी में बताया गया है कि जो लोग हर साल 50 हज़ार डॉलर से ज्यादा कमाते हैं, उनका आउटडोर काम और एक्टिविटीज ज्यादा होती हैं और ये लोग सूरज और पराबैंगनी किरणों के संपर्क में ज्यादा आते हैं. ऐसे में ये लोग स्किन कैंसर की चपेट में आने के ज्यादा शिकार बनते हैं. स्टडी में ये भी कहा गया है कि इस कारण को बताए जाने के बाद लोग सन बर्न और सन एक्सपोजर से बचेंगे औऱ स्किन कैंसर के तेज होते मामलों पर लगाम कसी जा सकेगी. इतना ही नहीं महिलाओं की अपेक्षा पुरुष और गोरी स्किन वाले लोग भी स्किन कैंसर की चपेट में जल्दी आते हैं.

यह भी पढे –

 

अगर आपके भी पेट से गुड़गुड़ की आवाज आ रही है तो इसे आपको सामान्य नहीं समझना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *