कई बार मुंह के छाले काफी ज्यादा परेशान करने वाले होते हैं. मुंह के छालों में दर्द भी हो सकता है. जिससे कई लोग कैंसर भी समझ लेते हैं. जबकि कुछ मामलों में मुंह के छाले ओरल कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ यह बात भी सच है कि सभी मुंह के छाले कैंसर नहीं होते हैं. ‘ऑनली माई हेल्थ’ इंग्लिश पॉर्टल में छपी खबर के मुताबिक ओरल कैंसर के लक्षण छाले से काफी ज्यादा अलग होते हैं.
मुंह के छाले और मुंह के कैंसर के बीच अंतर
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक मुंह के छाले, जिन्हें मुंह के छाले या नासूर घावों के रूप में भी जाना जाता है, दर्दनाक घाव हैं जो मुंह में अंदर की तरफ होते हैं. वे अक्सर जीभ, गालों, मसूड़ों या होंठों के अंदर दिखाई देते हैं. यह दिखने में लाल रंग के होते हैं. साथ ही इसके बीच में सफेद, पीला या भूरा रंग का दिखाई देता है. यह अंडाकार होते हैं. मुंहे के छाले में होने वाले दर्द धीमा से ज्यादा हो सकता है.
मुंह के छालों के कारण
मुंह के छालों के कई कारण हो सकते हैं. यह किसी भी चीज के कारण हो सकते हैं. इसलिए इससे बचकर रहना चाहिए.
वायरस के कारण मुंह में इंफेक्शन हो जाते हैं. जो हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस या बैक्टीरिया, जैसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी भी मुंह के छालों से जुड़े हुए हैं. मुंह के छाले होने का प्रमुख कारण है हार्मोनल इनबैलेंस , पीरियड्स में प्रॉब्लम, खाने के बाद मुंह ठीक से साफ नहीं करने के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं.
ओरल कैंसर क्या है?
ओरल कैंसर मुंह के छाले से अलग होते हैं. होंठ, जीभ, गाल, मुंह के तले और गले सहित मुंह के अंदर की कोशिकाओं के तरफ होता है जो माउथ कैंसर का कारण बन सकता है.
ओरल कैंसर के होते हैं ये लक्षण
ओरल कैंसर कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि तंबाकू और शराब का उपयोग. काफी देर तक धूप में रहना. मुंह साफ नहीं रखना. किसी व्यक्ति को बार-बार छाले हो रहे हैं और ठीक भी नहीं होते हैं तो उन्हें ओरल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. मुंह में लाल या सफेद धब्बे, बोलने या निगलने में दर्द या परेशानी, लगातार आवाज बैठना,मुंह से खून निकलना भी इसके लक्षण हो सकते हैं.
यह भी पढे –
बारिश में ठप पड़ जाएगा आपका Smartphone! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने