आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला लोकसभा चुनाव में चर्चा का विषय बना हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें समन भेजा है. इस बीच महिला नेता लगातार मालीवाल के समर्थन में आगे आ रही हैं. मारपीट के मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है प्रियंका गांधी ने कहा मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वो किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी. वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उनकी पार्टी का मामला है.”
आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर लगा है।आप नेता स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग उन्हें समन भेज चुकी है। इस बीच महिला नेता लगातार मालीवाल के समर्थन में आगे आ रही हैं। वहीं मारपीट के मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये उनकी पार्टी का मामला है और इस बारे में उन्ही लोगों को निर्णय लेना है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा, ‘इसमें दो बाते हैं पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वो किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी. वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उनकी पार्टी का मामला है.”
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोपी शख्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी विभव कुमार है। आज गुरुवार को विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल एक साथ कार में नजर आए. जब एक चैनल ने उनसे बात करने की कोशिश की तो आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें छुपाने की कोशिश की.
बता दे की मामले पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वाति मालीवाल सोमवार 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं और ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान विभव कुमार भी वहां पहुंचे और स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की.
यह भी पढ़ें:
खूंटी जेल में बंद महिला ने जेल कर्मियों पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का लगाया आरोप