जानिए,डार्क स्किन टोन को लाइट करने के लिए चेहरे पर रोजाना लगाएं मिल्क आइस क्यूब

अगर आप भी गर्मियों में होने वाले स्किन संबंधित समस्याओं से परेशान है और इसका दूर दूर तक कोई सही इलाज नहीं मिल रहा है तो आपको चेहरे पर मिल्क से बने आइस क्यूब लगाने चाहिए. इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को रिपेयर करने का काम करती है और आपके स्किन में जान डालती है..आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे के बारे में.

ग्लो- चेहरे पर दूध लगाने से तो फायदा होता ही है. अगर आप इसका आइस क्यूब बनाकर चेहरे पर लगाएं तो इससे भी त्वचा ग्लोइंग होती है. त्वचा की कई सारी समस्याएं दूर हो जाती है. ब्लड सर्कुलेशन में सुधार है जिससे त्वचा चमकदार होती है. वहीं बर्फ में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मददगार होती है.

डार्क सर्कल- अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है तो भी आप दूध के बर्फ के टुकड़े लगा सकते हैं. इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी और स्किन चमकदार बनेगी.

सूजन और पफीनेस- चेहरे पर बर्फ के टुकड़े लगाने से सूजन की समस्या भी दूर होगी. आंखों के नीचे पफीनेस भी आसानी से दूर हो जाएगा.अगर आपको भी सुबह उठने के बाद चेहरे पर सूजन नजर आता है तो आप सर्कुलर मोशन में चेहरे पर और आंखों के नीचे बर्फ रगड़ सकते हैं.

टैनिंग- गर्मियों में अगर टैनिंग की समस्या हो गई है तो भी आप कच्चे दूध से बने आइस क्यूब से चेहरे की मसाज कर सकते हैं. दूध में प्रोटीन b12 और जिंक मौजूद होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

ड्राई स्किन-अगर आपकी स्किन ड्राई हो गई है तो भी आप मिल्क आइस क्यूब से चेहरे का मसाज कर सकते हैं. दूध में बायोटीन सहित कई मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से बेजान, फटी सुखी और मुरझाई त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है.

एक्सफोलिएट-मिल्क आइस क्यूब लगने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है. कच्चे दूध में एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट मौजूद होता है जिसे बीटा हाइड्रोक्सी एसिड कहा जाता है. यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और डेड सेल्स के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को भी रिमूव करता है.

मुंहासे -स्किन पर मिल्क आइस क्यूब रगड़ने से मुंहासे की समस्या भी आसानी से दूर होती है. इससे सीबम का प्रोडक्शन कम होता है जिससे मुंहासे की समस्या दूर होती है.

ऐसे बनाएं आइस क्यूब

एक कटोरे में दूध लें और इसमें एक चम्मच शहद मिला दें. 1 से 2 मिनट इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे आइस ट्रे में डालकर 2 से 3 घंटे के लिए जमने को छोड़ दें. तैयार है आपका आइस क्यूब. आप अपने चेहरे पर इसे लगा सकते हैं.

यह भी पढे –

 

प्रेग्नेंसी में भी लगातार फैशन गोल सेट कर रहीं हैं रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने अब फिटेड ब्लैक बॉडीकॉन में शेयर की तस्वीरें