AC के चुनाव में सबसे मेन फैक्टर होता है. ऊर्जा की बचत. ऐसे में ज्यादातर लोग थोड़ा महंगा होने के बाद भी 5 स्टार AC को लेना सही मानते हैं. लेकिन AC खरीदते समय कुछ और भी बातो को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए, लेकिन कई बार सस्ते और लोगो की सलाह पर लोग ऐसा AC खरीद लाते हैं जो डिब्बा साबित होता है और फिर आपको ठीक करवाने में साल दर साल हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
इसीलिए हम आपके लिए AC खरीदने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनको अपनाकर आप अपने लिए इन गर्मियों में एक अच्छा AC खरीद सकते हैं, जो आपका भयंकर गर्मी से तो बचाव करेगा ही. साथ में आपकी बिजली की भी बचत करेगा.
कितने टन का AC लेना सही है?
अगर आपका छोटा है तो एक टन क्षमता वाला AC भी अच्छे से कूलिंग करेगा. 110 से 150 वर्ग फीट वाले कमरे के लिए 1.5 टन और 150 से 300 वर्ग फीट तक के हॉल के लिए 2 टन क्षमता के AC की जरुरत रहेगी. अगर कमरा टॉप फ्लोर पर है, जहां सूरज घर को सीधा तपाता है तो आधा टन अधिक क्षमता का AC लेना ठीक रहेगा.
इन्वर्टर AC लें या नॉन-इन्वर्टर AC ?
इन्वर्टर AC की तुलना में नॉन- इन्वर्टर AC अपेक्षाकृत सस्ते आते हैं. इनमें अंतर केवल एक टेक्नोलॉजी का होता है. इन्वर्टर एसी में इच्छित कूलिंग के बाद उसका कंप्रेसर कम स्पीड में चलने लगता है. इससे बिजली की बचत होती है. इसलिए अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकें तो इन्वर्टर AC ही लीजिए.
AC में कॉइल कौन-सी सही होती है ?
यह ऐसा सवाल है जो आमतौर पर नॉर्मल उपभोक्ता कभी नहीं पूछता है. लेकिन अगर आपको अच्छी कूलिंग, बिजली की बचत और लो मेंटेनेंस चाहिए तो डीलर से यह जरूर पूछिए कि AC में कॉपर कॉइल है या एल्युमिनियम कॉइल? ज्यादा फायदों के लिए हमेशा कॉपर कॉइल वाले AC को ही प्राथमिकता दीजिए.
यह भी पढ़ें:
पौष्टिक गुणों से भरपूर मात्र यह एक फल,आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है