एसिडिटी की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं। अधिक खाना खाने के बाद आमतौर पर जब पेट में बेचैनी का अनुभव हो उसे ही एसिडिटी या फिर गैस की समस्या कहते हैं। एसिडिटी की वजह से कई लोगों को पेट में सूजन, अपच और सीने में जलन जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। हालांकि कई लोग पाचन से जुड़ी इन समस्याओं को इग्नोर कर देते हैं। अगर आप भी एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं तो उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये समस्याएं आगे चलकर आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। वैसे तो एसिडिटी की समस्या होने पर लोग दवाएं भी खाते हैं। लेकिन दवाओं के अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इस समस्या में आराम पा सकते हैं। जानें गैस की समस्या दूर करने का आसान सा देसी नुस्खा।आज हम आपको बताएँगे दवाओं के अलावा आप कुछ घरेलू नुस्खे जिसे अपनाकर आप एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी और अजवाइन का नुस्खा दूर करेगा गैस की समस्या
अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं तो हल्दी और अजवाइन का ये घरेलू नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। ये दोनों चीजें कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं जो एसिडिटी से जल्द ही राहत दिलाने में कारगर है।
हल्दी ऐसे करेगी फायदा
हल्दी कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। एक्सपर्ट के मुताबिक हल्दी का पानी शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने का काम करता है। जिससे कि इम्यूनिटी मजबूत होती है और मेटाबॉलिज्म संतुलित रहता है। एक रिसर्च के अनुसार हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन यौगिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के लिए लाभकारी होता है। ये एसिड रिफलक्स और अपच से बचाने में मदद करता है।
अजवाइन इस तरह है लाभकारी
अजवाइन भी गैस की समस्या में आराम दिलाने में मददगार है। इसमें थाइमोल होता है जो अपच को दूर करता है।
एसिडिटी में आराम पाने के लिए ऐसे बनाएं हल्दी और अजवाइन का पानी
- एक गिलास में रात भर एक चम्मच अजवाइन डाल दें
- अगले दिन एक बर्तन में अजवाइन वाला पानी डालें
- इस बर्तन को गैस पर चढ़ाएं और उसमें कच्चा हल्दी डालकर खौलाएं
- इस पानी को छानकर ठंडा करें
- इस पानी का रोजाना सेवन करने से एसिडिटी की समस्या में आराम मिलेगा
बढ़ा हुआ यूरिक एसिड हो जाएगा कंट्रोल, जैतून का तेल का इस तरह करें इस्तेमाल