स्किन पर छोटे-छोटे दाने होने से अगर खुजली की समस्या है तो उसे छोटी माता यानी चिकन पॉक्स कहा जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह समस्या हो सकती है. यह ऐसी कंडीशन है जिससे सतर्क रहने की जरूरत है. चिकन पॉक्स मेंअतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है. आइए जानते हैं क्या होता है चिकन पॉक्स, इसके क्या लक्षण हैं और चिकन पॉक्स होने पर क्या करें.
चिकन पॉक्स क्या है
चिकन पॉक्स को चेचक भी कहते हैं. यह दो तरह की होती है. इसे आम भाषा में छोटी माता कहा जाता है. दूसरे बड़े चेचक को बड़ी माता कहते हैं. यह संक्रामक होता है. चेचक वेरिसेला-जोस्टर वायरस (VZV) के कारण होता है. यह हमारे शरीर पर सीधा अटैक करता है. इसकी वजह से स्किन पर छोटे या बड़े फफोले पड़ जाते हैं. इनमें दाने और खुजली की समस्या होने लगती है. कुछ लोगों को इससे बुखार भी हो सकता है.
चिकनपॉक्स के क्या लक्षण होते हैं
तेज बुखार आना
सिरदर्द की समस्या
भूख की कमी
शरीर में हमेशा थकान रहना
पेट या छाती में दर्द महसूस होना
जी मिचलाना, दस्त, उल्टी की समस्या
चिकन पॉक्स यानी चेचक का घरेलू उपचार
चेचक होने पर नीम की पत्तियों के पानी से नहाएं, इससे खुजली और दाने कम हो सकते हैं.
इम्यूनिटी कमजोर न हो इसलिए हर्बल टी का सेवन करें.
स्किन पर खुजली होने पर नाखून न लगाएं. हल्के हाथों से सहलाएं.
त्वचा पर रूखापन होने पर नारियल या सरसो का तेल लगाएं.
चिकन पॉक्स होने पर क्या खाना चाहिए क्या नहीं
छोटी माता या चिकन पॉक्स होने पर सोडियम युक्त आहार कम करना चाहिए.
इस दौरान ट्रांस फैट या ऑयली फूड्स का सेवन करें.
चिकनपॉक्स होने पर खट्टे फल नींबू, संतरा, मौसमी खाएं.
गर्म मसालेदार खाना खाने से बचें.
खाने में खड़े मसालों का इस्तेमाल कम करें.
यह भी पढे –
सिर्फ बाल के लिए ही नहीं, पेट के लिए भी फायदेमंद है प्याज का पानी,जानिए