जानिए,हद से ज्यादा ब्लैक या लेमन टी पीते हैं तो हो जाएं सावधान, किडनी में हो सकती है कई पथरी

भारत में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ करते हैं. दरअसल, ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि चाय पीने से आलस खत्म हो जाएगा तो तुरंत अपना काम शुरू कर पाएंगे. ऐसा होता भी है कि चायपत्ती में कैफीन होती है इसलिए चाय पीते ही ताजगी महूसस होने लगती है. कोई व्यक्ति दिन में एक या 2 कप चाय पी रहा है तो इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा यानि दिन में 5-8 कप चाय पीता है तो उसे भी पेट से जुड़ी दिक्कतों और बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. नेटवर्क 18 में छपी खबर के मुताबिक सिर्फ दूध वाली चाय ही नहीं बल्कि लेमन टी, ग्रीन ची , ब्लैक टी भी हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ज्यादा चाय पीने से किडनी स्टोन का होता है खतरा

कोरोनाकाल ने हमें समझाया कि हेल्थ अच्छा रखना है तो खुद का खास ख्याल रखना होगा. साथ ही विटामिन सी का चलन कोरोना के प्रकोप के बाद से ही बढ़ा है. कई लोग ऐसे हैं जो दूध वाली चाय की जगह ब्लैड, लेमन और ग्रीन टी पीते हैं ताकि उन्हें गैस और एसिडिटी की समस्या न हो.इन सब के अलावा लोगों के बीच विटामिन सी प्रचलन भी काफी बढ़ा है. लेकिन हमें यह समझना होगा कि कोई भी चीज हद से ज्यादा खाना पीना आपके शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इन सब के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी में पथरी भी हो सकता है.

हद से ज्यादा विटामिन सी खाना हेल्थ के लिए खतरनाक है

कुछ लोगों को कई कप ब्लैक टी पीने की आदत होती है. साथ ही लेमन टी भी कुछ लोग बहुत पीते हैं. जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सीलेट की मात्रा बढ़ती है. विटामिन सी शरीर के लिए जरूरी है. शरीर का ग्रोथ ठीक रहे इसलिए विटामिन सी जरूरी है. हमें हर रोज 75 से 90 मिलीग्राम विटामिन सी की जरूरत पड़ती है. अगर शरीर में विटामिन सी की कमी है तो डॉक्टर 1000 मिलीग्राम तक विटामिन सी सप्लीमेंट लेने की सलाह देते हैं.

ब्लैक टी या लेमन टी हद से ज्यादा पीने से हो सकता है किडनी में स्टोन

अगर डॉक्टर ने आपके शरीर को चेक करने के बाद विटामिन सी लिखा है तो वह खाना सेफ है लेकिन आप खुद से विटामिन सी गोली या लेमन टी, ब्लैक टी या ढेर सारा नींबू खा रहे हैं तो यह आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि विटामिन सी टूटकर ऑक्सीलेट बन जाता है और जिससे कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है और किडनी में स्टोन हो जाता है. साथ ही इसकी मात्रा शरीर में बढ़ जाए तो लिवर की बीमारी , गठिया जैसी परेशानी हो सकती है. किडनी फेल भी हो सकता है.

यह भी पढे –

 

पेट ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है हींग,जानिए कैसे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *