जानिए कैसे, फिंगरप्रिंट क्लोन स्कैम के चक्कर में चुटकियों में हो जाता है अकाउंट खाली

आजकल साइबर अपराध के चक्कर में लोग बहुत आसानी से फस जा रहे है। साइबर अपराधी ठगी करने के लिए कई तरह के हथकंड़े आजमा रहे हैं. इसके लिए ये कई तकनीक का भी उपयोग कर रहे हैं. अभी के दिनों में फिंगरप्रिंट क्लोन स्कैन की चर्चा बहुत हो रही है. इस स्कैम में साइबर अपराधी उन लोगों को निशाना बनाते हैं. जिनको पढ़ना-लिखना नहीं आता और हाथ के अंगूठे से ही नगदी निकासी और जमा करते हैं.

फिंगरप्रिंट के जरिये ये अपराधी आपके बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड तक भी अपनी पहुंच बना सकते हैं. जिसमें स्कैमर्स फर्जी फिंगरप्रिंट तैयार करके भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट तक को खाली कर देते हैं. आपको बता दें बीते साल बिहार पुलिस ने ऐसे ही एक फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने वाले शातिर अपराधियों का भाड़ाफोड़ किया था. जिसमें पुलिस ने इनके पास से 512 लोगों के क्लोन फिंगरप्रिंट बरामद किए थे.

जानिए कैसे बनाते हैं क्लोन फिंगरप्रिंट?

क्लोन फिंगरप्रिंट बनाने के लिए इन अपराधियों को आपके थम इंप्रेशन की जरूरत होती है, जिसे ये बड़े ही शातिर अंदाज से आपसे हासिल करते हैं. इसके बाइ इस थम इंप्रेशन की बदौलत ये फेक थंप इंप्रेशन को प्लास्टिक के अंगूठे पर तैयार कर लेते हैं और फिर ये आपका अकाउंट खाली करने के काम में लग जाते हैं. आपको बता दें स्कैमर्स उन लोगों को शिकार बनाते थे, जो कम पढ़े लिखे हैं और आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS) का उपयोग करते हैं.

जानिए क्या होता है AePS सिस्टम?

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सरकार की ओर से 2014 में लॉन्च किया गया था, जिसमें उन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचाना था, जिनके आसपास बैंक या पोस्ट ऑफिस नहीं है. ये लोग नजदीकी साइबर कैफे या जन सुविधा केंद्र में जाकर AePS सिस्टम के जरिए रुपए निकाल सकते हैं.

AePS सिस्टम से रुपये निकालने के लिए व्यक्ति को सिर्फ आधार कार्ड नंबर और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करना होता है, जिसमें थंप और Iris Scan शामिल है. इसके बाद वह अपने बैंक अकाउंट से आसानी से रुपये निकाल सकते हैं. इस सिंपल प्रोसेस का उपयोग साइबर ठग भी करते हैं. साइबर अपराधी भोले भाले ग्रामीणों का फंसाने के लिए उनको इंस्टेंट लोन और राशन कार्ड बनाने का लालज देते हैं और इसी के जरिए उनका फिंगरप्रिंट ले लेते हैं और इसके बाद वो क्लोन फिंगरप्रिंट बनाकर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

यह भी पढ़ें:

8वीं पास के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती, यहाँ करे आवेदन