परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. कपल ने उदयपुर में 24 सितंबर को ग्रैंड वेडिंग की थी. वहीं अब कपल की प्री वेडिंग फंक्शन सहित शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी का एक बहुत ही खास वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपनी एंट्री से लेकर सिंदूर दान तक की झलक शेयर की है.
परिणीति ने अपने सिंदूरदान की दिखाई झलक
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में ड्रीमी वेंडिंग की थी. कपल की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं न्यूली वेड परिणीति ने हाल ही में अपनी शादी का एक इनसाइड वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस की शादी की तमाम रस्में होती हुई नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में सिंदूरदान के वक्त एक्ट्रेस का रिएक्शन भी देखने लायक था.
राघव के मांग में सिंदूर भरने के दौरान परिणीति नजर आईं बेहद खुश
वीडियो की शुरुआत राघव की दूल्हे के गेटअप में एंट्री से होती है. इसके बाद परिणीति छत से राघल-राघव चिल्लाती हुई नजर आती हैं और वे बेहद खुश नजर आती हैं. वीडियो में आगे परिणीति की दुल्हन के लिबास में ग्रैंड एंट्री होती है और राघव उन्हें फ्लाइंग किस करते हैं. इसके बाद जयमाला होती है और राघव अपनी दुल्हनियां को माथे को चूमते नजर आते हैं. बाद में परिणीति अपनी आवाज में अपने दूल्हे के लिए ओ पिया सॉन्ग गीत नजर आती हैं. वीडियो में आगे कपल खुशी से एक दूसरे का हाथ थामे फेरे लेते हैं. इस दौरान परिणीति के माता- पिता थोड़ा सा इमोशनल भी नजर आते हैं. वहीं वीडियो में जब राघव अपनी दुल्हनियां की मांग में सिंदूर भरते हैं तो एक्ट्रेस की चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. लोग अपने सिंदूरदान के टाइम इतनी खुश दिख रही परिणीति की खूब तारीफ कर रहे हैं.
परिणीति और राघव का वेडिंग आउटफिट था बेहद खास
इस वीडियो से पहले परिणीति ने अपनी शादी से कईं तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. परिणीति ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया बेज कलर का लहंगा पहना था. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी और राघव के नाम वाली कस्टमाइज्ड लॉन्ग चुनरी भी ओढी थी. वहीं राघव ने अपने मामा और डिजाइनर पवन सचदेव का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था.
यह भी पढे –
जानिए,अगर आप भी हैं टमाटर खाने के शौकीन, तो जरा संभल जाएं…सिर्फ फायदे ही नहीं इसके नुकसान भी हैं