राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.बुधवार को कोरबा में बीजेपी की चुनावी शंखनाद रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खड़गे जी, आप एक परिवार के भाइयों-बहनों के लिए क्यों झूठ बोल रहे हैं. 4 जून को आपकी पार्टी की हार के बाद हार का ठीकरा आप पर फोड़ा जाएगा. कांग्रेस में पहले भी ऐसा हो चुका है. आप की बलि चढ़ा दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.अमित शाह ने कहा कि ”कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी रैलियों में ये कह रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.संविधान खत्म हो जाएगा, गरीबों को घर नहीं मिलेगा.मैं इतना कहना चाहता हूं कि खड़गे जी आप भाई बहन के चक्कर में आकर झूठ बोल रहे हैं. जब तक देश में मोदी जी की सरकार है ना तो गरीबों का,ना ही आदिवासियों का,ना ही पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म होगा.जो भी बातें विपक्ष के लोग कह रहे हैं,वो सिर्फ जनता को भटकाने के लिए. खड़गे जी को मैं कहना चाहूंगा कि 4 जून को जब रिजल्ट आएगा और आपकी पार्टी हार जाएगी तो इसका ठीकरा भी आपके सिर ही फूटेगा.क्योंकि दोनों भाई बहन बचकर निकल जाएंगे,लेकिन हार की जिम्मेदारी आपको अपने सिर लेनी होगी.”
अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा.अमित शाह ने राम मंदिर और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेश बघेल ने इसे फेक एनकाउंटर कह दिया. लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं है,क्योंकि यहां आपने फूल की सरकार को चुना है.इसलिए यहां से नक्सलवाद का खत्म होकर रहेगा.
मोदी जी ने झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को पांच साल में समाप्त किया है. छत्तीसगढ़ छूट गया था, क्योंकि यहां भूपेश कक्का की सरकार थी. आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, 2 साल में ही नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे.
अमित शाह ने कहा कि भाईयों और बहनों मैं छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है. ननिहाल वालों के सामने आया हूं. मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं मुझे बताओ भैया अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं बनना चाहिए था. कांग्रेस पार्टी तो आज हमारे खिलाफ लड़ रही है. आपने 11 में से 9 सीटें देकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. एक पांच साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया.500 साल के बाद रामलला को पन्नी से निकालकर मंदिर में विराजमान किया है. 500 साल के बाद हम ऐसे भाग्यवान लोग हैं जिनके जीवन में यह दिन आया कि हमने रामलला के कपाल पर सूर्य तिलक को देखा.
आपको बता दें कि कोरबा लोकसभा में आठ विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार 2019 में कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट पर कब्जा किया था. इस सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत सांसद बनी थीं. अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो 2019 में जिन दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा उनमें कोरबा भी शामिल था. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर कोरबा लोकसभा सीट पर है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता यहां का दौरा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
रात में दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप