केरल के पलक्कड़ जिले में श्रीकृष्णपुरम के पास बुधवार को करीब 38 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। इसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस चेन्नई से कोझिकोड की ओर जा रही थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्णपुरम के पास एक मोड़ पर वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।