करण जौहर ने यहां से कॉपी करके बनाई है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, खुद किया खुलासा

करण जौहर (Karan Johar) ने लंबे समय के बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की है. उन्होंने सात साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ डायरेक्ट की है. करण जौहर की ये फिल्म हिट साबित हुई है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को इसमें बहुत पसंद किया जा रहा है. हर बार की तरह दोनों को बहुत पसंद किया है. करण जौहर ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कई चीजें यश चोपड़ा और संजय लील भंसाली से कॉपी की हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में आलिया और रणवीर के साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. शबाना आजमी और धर्मेंद्र के लिपलॉक ने तो हर किसी को चौंका के रख दिया था. फिल्म में बड़े और शानदार सेट हैं.

सॉन्ग और सेट किए कॉपी
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर बात की थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण कहते हैं- हम सब जानते हैं कि ये कॉपी है. ये बहुत हद तक संजय लीला भंसाली का एसथेटिक है. ये मेरा नहीं है ये उनका बहुत ही खूबसूरत एसथेटिक है. जिसे मैंने कॉपी किया है.

करण ने बताया कि उन्होंने फिल्म का गाना भी कॉपी किया था. उन्होंने आगे कहा- मैंने यश चोपड़ा के गाने को कॉपी किया है जैसे कि मैंने संजय लीला भंसाली को कॉपी किया.

रॉकी और रानी क प्रेम कहानी की बात करें तो ये दो बिल्कुल अलग लोगों की कहानी है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. शादी के लिए अपने घरवालों को मनाने के लिए रॉकी और रानी एक-दूसरे की फैमिली के साथ तीन महीने रहने का फैसला लेते हैं ताकि उन्हें मना सके. इस दौरान उनकी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव होते हैं.

यह भी पढे –

 

अदाकारी से अपने ‘अस्तित्व’ का एहसास करा चुके Simba Nagpal, हर बर्थडे पर जरूर करते हैं यह काम