बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि ऑफिशियल पॉलिटिशियन भी बन गई हैं। कंगना ने पहली बार भारी अंतर से जीत हासिल की है. अब वह इस जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए तैयार हैं. एक चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने अपनी जीत पर उत्साह दिखाया. उन्होंने यह भी बताया कि वह अब राजनीति और एक्टिंग करियर दोनों में एक साथ कैसे काम करेंगी.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चुनाव लड़ी थी। एक्ट्रेस ने पहली बार राजनीति में कदम रखा था, फिर भी उन्होंने 74 हजार 755 वोटों से जीत हासिल की.एक चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने अपनी जीत पर उत्साह दिखाया. उन्होंने यह भी बताया कि वह सबकुछ संभालने-को तैयार हैं. अब राजनीति और एक्टिंग करियर दोनों में एक साथ कैसे काम करेंगी.एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बातचीत में बताया कि पहली बार सांसद बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. कंगना ने कहा- सच कहूं तो मोदीजी की सेना में शामिल होने के बाद मैं सातवें आसमान पर हूं। वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जो सब कुछ संभालते है।’ वह हमारी प्रेरणा हैं, हम उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं,
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आगे कहा की जब आप ऐसी पार्टी का हिस्सा होते हैं तो रानी बनने के बारे में सोचते भी नहीं हैं. अब तक मैंने जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है, लेकिन अब जब मैं इस माहौल का हिस्सा हूं तो हर चीज के बारे में सोचने के बाद ही आगे बढ़ूंगी. मैं पूरी तरह तरह से तैयार हूं उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जिससे 70 करोड़ से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. कंगना ने जवाब दिया- ये मेरे लिए एक तरह से नया है. हमें जो जनकल्याण, जन सेवा और नेशन बिल्डिंग जैसी चीजें जो हमारे लिए स्क्रिप्ट हुआ करती थी. कुछ डायलॉग हुआ करते थे, लेकिन अब वो मेरे लिए रियल है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा अब उसमें मुझे एक दायित्व मिल गया है. जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो उसमें कितना नुकसान होता है. हमें पर्सनल भी लॉस होता है. लेकिन यहां जो है मेरा दायित्व पूरे क्षेत्र को लेकर है. यहां की जनता, यहां के लोगों का भविष्य, तो एक लेवल पर चीजें बहुत सीरियस हो जातीहैं.कंगना बोलीं- देखिए, जैसे जैसे इंसान की ग्रोथ होती है, कई रोल्स उनकी जिंदगी में आते हैं. चेंजेस आते है. मैंने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए भी बहुत एक्टीविस्ट को अवेयर किया है. मैं सिर्फ अपनी बढ़ाई नहीं करना चाहती हूं लेकिन मैंने अकेले रिवोल्यूशन लाने की कोशिश की है. आज तक मैंने अकेले ही सब मैनेज किया है. वुमन एम्पावरमेंट पर काम किया है. सिनेमा के जरिए भी..मणिकर्णिका, थलाइवी से ये बातें शुरू की. तो मैं खैर उस माइड फ्रेम में हू कि पार्टी जो भी रोल मुझे देगी मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगी.
यह भी पढ़ें:
गर्मियों के मौसम की वजह से क्या आपके भी बाल हो चुके चिपचिपे और ऑयली, तो तुरंत करें ये उपाय