अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में एक बैठक के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि दोनों नेता अन्य मुद्दों के अलावा स्वच्छ ऊर्जा तरीकों को अपनाते रहने, आर्थिक समृद्धि को आगे बढ़ाने तथा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने पर चर्चा करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने कहा, ‘‘इस बैठक के दौरान बाइडन दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश के बीच हमारी लगभग 75 साल लंबी साझेदारी को गहरा करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।’’
व्हाइट हाउस में विडोडो के साथ बैठक सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सप्ताह के अंत में बाइडन की सैन फ्रांसिस्को यात्रा से ठीक पहले होने वाली है। बाइडन और विडोडो के बीच सितंबर में नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भी बातचीत हुई थी। बाइडन ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया की यात्रा की थी, जब देश ने उस वर्ष के जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी।