बिहार के मोतिहारी में धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर में खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताकर स्वर्णकार से लाखो का आभूषणसे ठगी की और आसानी से निकल गये. घटना शहर के मेन रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ओम साईं ज्वेलर्स में हुई.स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख रुपये के आभूषण ठगकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. स्वर्ण आभूषणों को देखने के नाम पर ठग लिया. इसकी अनुमानि मूल्य लगभग पांच लाख रुपये आंकी जा रही है.
बता दे की यह बिहार के मोतिहारी जिले के मीना बाजार मेन रोड की है, जहां एक स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले दो ठगों ने स्वर्ण व्यवसायी को अपने पास बुलाया. उसके पास जाकर स्वर्ण व्यवसायी ने डांटते हुए कहा कि अभी-अभी मीना बाजार में डकैती हुई है और तुम इतना सारा सोना अपने साथ लेकर घूम रहे हो।इसके बाद ठग ने स्वर्ण व्यवसायी का सारा सोना स्वर्ण व्यवसायी के बैग में रख दिया और अपने रास्ते चला गया. लेकिन जब स्वर्ण व्यवसायी ने अपनी दुकान पर जाकर बैग खोला तो उसमें से सारा सोना गायब था.
मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. स्वर्णकार को जब तक महसूस हुआ कि कोई व्यक्ति मुझको ठग रहा है तब तक दोनों ठग दुकान से निकल चुके थे, वहीं स्वर्णकार ने नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एएसपी शेखर चौधरी पहुंचे और इसकी जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर तहकीकात शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि ठगी का एक मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. दोनों ठगों ने अपने को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताकर स्वर्णकार से ठगी की है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगाया गया है. मालूम हो कि हाल के दिनों में लगातार साइबर अपराधी भोली भाली जनता को सीधे टारगेट करके उनको बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन जिस हिम्मत के साथ क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर शातिरों ने सीसीटीवी की परवाह किये बिन ठगी की है, यह पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है.
यह भी पढ़े:
इन 5 फलों में हैं ब्लीचिंग गुण, चेहरे की त्वचा को प्राकृतिक रूप से करें ब्लीच