पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी Jawan? फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस हुए पागल

काफी लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है. बुकिंग शुरू होते ही फैंस का पागलपन देखने को मिल रहा हैं. इस फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग के साथ ही सीट तेजी से भरने लगी हैं.

बता दें कि फिल्म जवान के मुंबई और दिल्ली में काफी महंगे टिकट मिल रहे हैं, जिसकी कीमत 2300 से 2400 रुपये तक भी है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने का फैंस इंतजार कर रहे थे. विदेशो में तो कुछ समय पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और अब आखिरकार इंडिया में भी जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सभी को यह उम्मीद है कि जवान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग हो रही हैं.

शाहरुख खान ने ट्वीट कर कही ये बात

किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह लोगों के कमेंट पढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जवान के ट्रेलर की झलक भी दिखाई गई है. शाहरुख वीडियो में कहते हैं- ‘बहुत बेकरार हैं सब जवान के लिए.’ आपकी और मेरी बेकरारी खत्म हुई. एडवांस बुकिंग जवान की शुरू हो गई है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज बहुत बढ़ गया है.

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म जवान पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है. वहीं एक्सपर्टस का कहना है कि ओपनिंग डे पर जवान फिल्म 125 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.

यह भी पढे –

 

बहुत तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो इन खतरों को भी जान लीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *