‘Fukrey 3’ के आगे जवान हुई फेल, तीसरे दिन कर डाली शानदार कमाई

फुकरे फ्रेंचाइजी ने लोगों को हंसा-हंसाकर अपना दीवाना बना लिया है. इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और फैंस का दिल जीत रहा है. फुकरे 3 के साथ हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी वापस आ गए हैं. फुकरे 3 को क्रिटिक के साथ फैंस ने भी बहुत पसंद किया है. ये फिल्म के कलेक्शन से साफ पता चल रहा है. फुकरे 3 के साथ दो और फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पत्ता साफ होते नजर आ रहा है. जी हां द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पा रही हैं.

फुकरे 3 ने जवान को भी पीछे छोड़ने का प्लान बना लिया है. फुकरे 3 ने तीनों दिनों में जवान से ज्यादा कलेक्शन किया है. फुकरे 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें भी इसने जवान को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

फुकरे 3 ने किया इतना कलेक्शन
फुकरे 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद लग रहा है कि फिल्म वीकेंड तक 35-40 करोड़ की कमाई कर लेगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3 ने तीसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया. है. फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.63 करोड़ हो जाएगा.

जवान को छोड़ा पीछे
फुकरे 3 ने जहां शनिवार को 10 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं शाहरुख खान की जवान ने 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 595.53 करोड़ हो गया है. जवान 600 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के बहुत करीब पहुंच गई है.

फुकरे 3 की बात करें तो इस मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

यह भी पढे –

 

क्या हाथ पैर पतले होने के बाद भी बैली फैट ने बिगाड़ रखी है फिटनेस तो आज़माएं ये देसी उपाय