शाहरुख खान की जवानÓ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. जवानÓ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है.
लगातार इतिहास रच रही इस फिल्म ने अब एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं आखिर जवानÓ ने अब क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है.शाहरुख खान की जवानÓ ने घरेलू बजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गर्दा उड़ाया है. फिल्म में विक्रम राठौड़ और उसके बेटे की कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसने जमकर कलेक्शन किया.
एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ जवानÓ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
शुक्रवार शाम को जवानÓ के डायरेक्टर एटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शेयर किया कि जवान ने अब 1100 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली फिल्म बनकर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।.पोस्ट में शेयर किया गया कि जवान की कमाई अब 1103.27 करोड़ हो गई है.
कलेक्शन की डिटेल के मुताबिक इंडियन नेशनल बॉक्सऑफिस 619.92 करोड़ रहा, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 369.90 करोड़ रहा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, जवान, हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है अभी अपने टिकट बुक करें! जवान को सिनेमाघरों में देखें – हिंदी, तमिल और तेलुगु में.बता दें कि जवानÓ में शाहरुख खान ने विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आज़ाद का डबल रोल प्ले किया है.
फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. नयनतारा ने इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया है. वहीं विजय सेतुपति फिल्म में विलने के किरदार में नजर आए हैं. वहीं प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान और आलिया कुरैशी ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.