यू पी के बांदा जेल में जेलर वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुख्तार की मौत के कुछ घंटे बाद ही दी गई थी. 29 मार्च की रात करीब डेढ़ बजे अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी जिस जेल में बंद है, वहां के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बोला- अब तुझे ठोकना पड़ेगा. धमकी भरी कॉल के बाद जेल के अन्य कर्मचारी भी डरे हुए हैं. पहले तो अधिकारी मामले को दबाए रहे लेकिन बाद में जेल अधीक्षक ने थाने में शिकायत देकर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई. फोन नंबर को ट्रैश किया जा रहा है। जेल अधीक्षक व एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि जांच से सही स्थिति सामने आ सकेगी। उसके बाद ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि पिछले महीने 28 मार्च को बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश हो गए थे. जेल की टीम उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से लेकर मेडिकल कॉलेज गई। मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. मुख्तार की मौत के बाद यूपी के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया, क्योंकि मुख्तार अंसारी माफिया डॉन होने के साथ-साथ पांच बार विधायक भी थे.
ये भी पढ़े:
डाइट में शामिल करे ये 5 चीज, बुढ़ापे तक मजबूत रहेगी आपकी हड्डियां