गाजा पट्टी पर सात अक्टूबर से मचे घमासान के बीच आठ दिन के संघर्ष विराम के बाद दो दिसंबर से फिर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास और इजराइल के बीच लड़ाई तेज हो गई है।
इजराइली सुरक्षा बलों ने संघर्ष विराम टूटने के बाद से अब तक करीब 400 स्थानों पर रॉकेट और मिसाइल दागकर हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस दौरान इजराइली फौज ने हमास के शीर्ष कमांडर विसम फरहत को मार गिराया।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पर कहा है कि गाजा में छुपे आतंकवादियों ने इजराइली नागरिकों पर रॉकेट दागे हैं। सेना इन आतंकियों को माकूल जवाब दे रही है। अखबार द यरुशलम पोस्ट के अनुसार आईडीएफ ने शुक्रवार से अब तक गाजा पट्टी में 400 से अधिक हमास ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। साथ ही थल और नौ सेना भी मोर्चे पर है।
प्रमुख अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार अश्कलोन (गाजा) के सीमावर्ती कस्बों में सुबह से रॉकेट हमले के सायरन बज रहे हैं। इजराइली सेना ने गाजा में रातभर हमले किए हैं। इजराइल के सुरक्षाबलों ने शनिवार को सूर्यास्त के समय घातक हमला कर हमास के कमांडर विसम फरहत को मार गिराया। फरहत नागरिकों और सैनिकों दोनों के खिलाफ घातक हमलों के लिए जिम्मेदार था।
आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पुष्टि की है कि हमले में हमास की शेजैया बटालियन का कमांडर विसम फरहत मारा गया है। फरहत 2014 के युद्ध के दौरान शेजैया के गाजा शहर के पड़ोस में गोलानी सैनिकों पर हमले के लिए जिम्मेदार था। इस घटना में सात सैनिक मारे गए थे। सात अक्टूबर के हमले की योजना में फरहत भी शामिल था।