सोशल मीडिया पर मशहूर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक को आज के टाइम में ज्यादातर लोग जानते हैं. अरमान मलिक अपनी दो शादी को लेकर ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. लोग आज भी अरमान से सवाल करते हैं कि आखिर वह हिंदू हैं या मुस्लिम. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने इस बात को लेकर खुलासा कर दिया है.
अरमान मलिक हिंदू हैं या मुस्लिम?
व्लॉग की शुरुआत में अरमान मलिक बोलते हैं कि आप कई बार पूछते हैं कि मेरी कास्ट क्या है, तो यूट्यूबर बोलते हैं कि हिंदू या मुस्लिन कुछ नहीं होता है, ऊपरवाले ने हमें हिंदू समाज में पैदा किया है और सबकुछ भगवान ने बनाया है. इसी के साथ अरमान मलिक की दोनों पत्नियां भी पायल मलिक और कृतिका मलिक आगे बोलती हैं कि हां बिल्कुल सही बात है. हम किसी भी जाति-धर्म को नहीं मानते हैं. सबकुछ ऊपरवाले की ही देन हैं.
बता दें कि अरमान मलिक के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और कृतिका का एक बच्चा है. दूसरी पत्नी से अरमान मलिक ने साल 2018 में शादी की थी. यूट्यूबर अरमान मलिक काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों में फैंस हैं. अरमान के हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं.
यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मलिक फैमिली अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. बता दें कि अरमान मलिक की दो शादियों की वजह से फैंस उन्हें मुसलमान समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अरमान मलिक हिंदू हैं और उनका असली नाम संदीप है.
यह भी पढे –
पेट ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है हींग,जानिए कैसे