मजेदार जोक्स: सुतली बम है क्या

पति- सुतली बम है क्या?
पत्नी- दिवाली खत्म हो गई…अब
सुतली बम क्यों चाहिए?
.
.
पति- तुम्हारे मायके से आया बेसन का
लड्डू फोड़ना है।😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

एक लड़के की सगाई एक बहुत
ही खूबसूरत लड़की के साथ तय
हुयी…💬
💬 वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते
रहते थे ..💬
💬 आखिर वो रात आ
ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.💬
💬 उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला 💬
💬 तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो” 💬
💬 बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ?💬
💬 लड़की शर्माती हुयी बोली:-”अदले
हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??💬”
💬 मोरल: कम से कम एक कॉल तो कर लेना
चाहिए था.💬
💬 बस देख लिया …फ्री के whatsapp का नतीजा ?💬
💬 अब जा ‘दम्मू ततमील’ ..?😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक
हैंडसम लड़के को देखा
और मोहित होकर बोली—” I LOVE YOU. ”
,
लड़के ने लड़की के सर
पर उसी का दुपट्टा रखा
और बोला—” राम का नाम जपा करो ,,
प्यार मुहब्बत में कुछ नहीं रखा।
,
इस कागज़ पर गायत्री मंत्र लिखकर
दे रहा हूँ, इसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो।
.
( लड़के ने कागज़ लिखकर लड़की को पकड़ाया,
बस आई और वो निकल गया )
.
शर्मिन्दा लड़की ने कागज़ खोलकर देखा तो
उसमे लिखा था—” अक्ल की अंधी, पिटवाएगी
क्या ? 😲
.
पीछे मेरी बीवी खड़ी थी।.
ये मेरा मोबाइल नंबर है।
सेव कर ले।
फोन पर बात करेंगे,
और हाँ….
I LOVE U 2😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

सँता को वोडाफोन मे ओपरेटर की जाँब,
मिली!!
.
मगर सँता को पहले ही दिन बहुत मार पङी,
ओर निकाल दिया गया।
.
क्योकि,
पहला काँलरः सर मेरी वोडाफोन की सिम,
खराब हो गई।,
.
सँताः तो पागल एरयटेल की ले ले!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बिल्लू के गाल पर थप्पड़ मारकर