आखिरकार एपल फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। Apple ने लाइव इवेंट में लेटेस्ट iPhone 15 को पेश कर दिया है। Apple के CEO ने Apple iPhone 15 की घोषणा की। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट, नॉच डिस्प्ले और iPhone 14 से दो गुना बैटरी लाइफ दी गई है। नए आईफोन 15 को चार नए कलर ऑप्शन और डायनमिक आइलैंड के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा पेश किया है।
iPhone 15 की खूबियां
कंपनी ने iPhone 15 के साथ 48MP का कैमरा और 28mm फोकल लेंथ और 12 MP टेलीफोटो कैमरा को पेश किया है। इस बार Apple ने कैमरे के पोट्रैट मोड के साथ नाइट मोड में काफी भी सुधार किया है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप को पेश किया है।
इसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU मिलता है। Apple iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा, जो कॉलिंग के समय काम आएगा। फाइंड माइ वॉयस फीचर को भी पेश किया गया है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत
iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत सामने आ गई है। जहां आईफोन 15 799 डॉलर में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर में आएगा। अभी डिवाइस केवल यूएस में उपलब्ध है। इस बार कंपनी ने बेस वेरिएंट से नॉच को रिमूव करके डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया है। अब आपको नॉच की जगह पंच होल कटआउट देखने को मिलेगा।
iPhone 15 सीरीज को मिला नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर
इस बार एपल ने अपने यूजर्स का काफी ध्यान रखा है। इस बार नॉयस कैंसिलेशन फीचर को ज्यादा इम्प्रूव किया गया है। नए आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर दिया है। एपल ने आईफोन 15 में रोड साइट असिस्टेंट फीचर को दिया है। इसकी मदद से यूजर्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए मैसेज भेज सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री रहेंगे।
यह भी पढे –
अगर कंधों में हो रहा ज्यादा दर्द तो यह नॉर्मल बात नहीं, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है संकेत