भारत की जी20 की समावेशी अध्यक्षता ने कई देशों को अपनी बात रखने का मौका दिया: महिंद्रा के सीईओ

महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि भारत की समावेशी जी20 अध्यक्षता ने कई देशों को अपनी बात रखने का मौका दिया और वह दुनिया के कई देशों के बीच विभाजन को पाटने के लिए विशिष्ट स्थिति में है।शाह ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ उन सभी चुनौतियों से निपटने की बात करता है जिनका दुनिया आज सामना कर रही है, जो कई, जटिल और परस्पर जुड़ी चुनौतियां हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की जी20 की अध्यक्षता समावेशी है। यह कई देशों की आवाज बन रही है जिनके पास पहले अपनी बात रखने का मौका नहीं था। कुछ मामलों में, ग्लोबल साउथ के साथ-साथ अफ्रीका, मध्य और लैटिन अमेरिका के भौगोलिक क्षेत्रों से लेकर एशिया के एक बड़े हिस्से तक के देशों का एक विस्तृत विस्तार शामिल है।”

 

शाह ने कहा, ‘‘जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि भारत दुनिया के कई देशों के बीच विभाजन को पाटने के लिए विशिष्ट स्थिति में है, कुछ मामलों में उत्तर-दक्षिण विभाजन, कुछ मामलों में पूर्व-पश्चिम विभाजन।”उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसे समय में अध्यक्षता संभाली जब देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर काफी कुछ कर रहा है। आज दुनिया में भारत को समझने, उसकी क्षमताओं तथा योगदान को पहचानने की अधिक इच्छा दिखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *