डब्ल्यूबीबीएल में नहीं खेलेंगी भारतीय उप कप्तान मंधाना

 भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना लगातार दूसरे साल महिलाओं की बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उन्होंने पहली बार शुरु किये गये ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के लिए नाम नहीं भेजा है।भारत की लगभग हर शीर्ष खिलाड़ी का नाम 122 विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिन्होंने तीन सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अपने नाम भेजे हैं जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, युवा हरलीन कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा मौजूद हैं।

 

सूची में कुल 18 भारतीय खिलाड़ी हैं जिसमें हरमनप्रीत (मेलबर्न रेनेगेड्स) और जेमिमा (मेलबर्न स्टार्स) के टीम में बरकरार (रिटेंशन) रखा जा सकता है।मंधाना ने पिछले साल भी डब्ल्यूबीबीएल से हटने का फैसला किया था। वह आगामी घरेलू सत्र पर ध्यान लगाना चाहती हैं और साथ ही आगे के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय वर्ष के लिए अपने कार्यभार का प्रबंधन करना चाहती हैं।’ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार मंधाना घरेलू सत्र में महाराष्ट्र के लिए खेल सकती हैं जो 19 अक्टूबर से अगले साल 26 जनवरी तक आयोजित होगा और यह डब्ल्यूबीबीएल (19 अक्टूबर से दो दिसंबर तक) के साथ पड़ रहा है। इससे पहले मंधाना देश के लिए 23 सितंबर से शुरु होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी।

 

इंग्लैंड विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पूल में सबसे आगे हैं जिसकी 35 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 20 खिलाड़ियों से दूसरे नंबर पर है जिसमें करिश्माई सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट, लिजेल ली और शबनीम इस्माइल मौजूद हैं।ड्राफ्ट में शामिल भारतीय खिलाड़ी : यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स), हरलीन देओल, हर्ले गाला, ऋचा घोष, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, श्रेयंका पाटिल, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स (मेलबर्न स्टार्स), मेघना सब्बीनेनी, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *