अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के उद्देश्य से फर्जी दस्तावेज दाखिल करने और झूठ बोलने के लिए एक भारतीय अमेरिकी को दोषी पाया गया है। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन ने इस बात की जानकारी दी।
‘होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टीगेशन्स’ (एचएसआई) द्वारा जांच के बाद फ्लोरिडा में रह रहे जयप्रकाश गुलवाडी (51) को गैर कानूनी तरीके से नागरिकता हासिल करने, नागरिकता के सबूतों का दुरुपयोग करने, पासपोर्ट के आवेदन में झूठा बयान देने और झूठा बयान देकर बनवाए गये पासपोर्ट का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है।
गुलवाडी को अधिकतम 10 वर्ष की कैद की सजा हो सकती है।गैरकानूनी तरीके से नागरिकता हासिल करने के लिए दोषी को सजा सुनाए जाने पर उसकी अमेरिकी नागरिकता अपने-आप रद्द हो जाएगी। सजा की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।