भारत चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में स्विट्जरलैंड से सोने के आयात पर कोटा-आधारित शुल्क रियायत दे सकता है।
सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य देशों में आइसलैंड, लीशटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।सूत्रों ने कहा कि भारत ने व्यापार समझौता लागू होने के पहले 10 साल में 50 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता और अगले पांच वर्षों में समूह के सदस्यों से 50 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता की मांग रखी है।
इस समझौते में स्विट्जरलैंड ने भारत से सोने पर आयात शुल्क में रियायत देने की मांग प्रमुखता से रखी थी। स्विट्जरलैंड से भारत के आयात में सोने की हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत है।भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ व्यापार समझौते में सीमा शुल्क कोटा (टीआरक्यू) के तहत सोने की एक तय मात्रा पर घरेलू आयातकों को एक प्रतिशत की रियायत दी है।
एक सूत्र ने कहा, ”ईएफटीए समझौते के तहत इसी तरह की शुल्क रियायतों पर भी काम किया जा रहा है।”इस मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने ईमेल से पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की।फिलहाल सोने के आयात पर 12.5 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क और 2.5 प्रतिशत उपकर लगता है। चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक सोने का आयात 30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 38 अरब डॉलर का रहा है।