इंडिया गठबंधन ने की हेमंत, केजरीवाल के रिहाई की मांग चुनाव में सभी को मिले समान अवसर

इंडिया गठबंधन की ओर से मांग की गई कि चुनाव के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए.

INDIA ब्लॉक की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली हुई. इस दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से 5 सूत्रीय मांग की गईं. इसमें कहा गया कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकनी चाहिए. इसके साथ ही ये मांग भी की गई कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई की जाए. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में और अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में अरेस्ट किया है.

इंडिया गठबंधन की ओर से मांग की गई कि चुनाव के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए. साथ ही चुनावी चंदे का उपयोग कर BJP द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT का गठन होना चाहिए.

ये भी पढ़े:

थिएटर में आतंक मचाने के बाद ‘शैतान’ अब ओटीटी पर कहर बरसाने को तैयार