अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, 50 की उम्र में भी 25 जैसा दिखेगा आपका चेहरा

बढ़ती आयु और खान पान में आई खराबी के कारण सबसे पहला असर हमारी स्किन पर देखने को मिलता है। हालांकि बढ़ती आयु के साथ हमारे शरीर में कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं, लेकिन त्वचा पर पड़ने वाली झाइयां सबसे कॉमन हैं। त्वचा पर दिखने वाले संकेतों के पीछे आयु के साथ-साथ हमारा खानपान और शरीर में हो रही पोषक तत्वों की कमी भी जिम्मेदार है। यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर आपकी उम्र की झलक बहुत ज्यादा न दिखे तो आपको इसके लिए कुछ नेचुरल उपाय करने चाहिए। त्वचा की सेहत के पीछे सबसे अहम तत्व है कोलेजन। यह हमारी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए आपको बढ़ती उम्र में अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स को शामिल करना चाहिए जो आपको शरीर में कोलेजन की मात्रा को दुरुस्त बनाए रखें। आइए जानते हैं 5 ऐसे फूड्स जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।

एंटी एजिंग फूड्स 

1.लहसुन- लहसुन में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। सल्फर हमारे शरीर में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा लहसुन का प्रयोग करने से हमारे शरीर में बैड़ कोलेस्ट्रॉल का मात्रा भी कम होती है। जवां स्किन के लिए आपको 2 कली लहसुन का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट करना चाहिए।

2. प्रोटीन- अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को भी आपको शामिल करना चाहिए, जो प्रोटीन से भरपूर हों। प्रोटीन हमारे शरीर के निर्माण में मदद करता है। इसकी भरपूर मात्रा आपके शरीर में कई तरह की समस्याओं को दूर रखती है। रोजाना प्रोटीन से भरपूर डाइट जैसे दूध और दूध से बने उत्पाद खाने से हमारी त्वचा भी जवां बनी रहती है।

3.हल्दी- हमारे खाने का स्वाद और रंग बढ़ाने वाली हल्दी को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हल्दी को काफी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही हल्दी में पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण इसे हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद बनाते हैं। आप हल्दी का सेवन रोज दूध के साथ रात में सोने से पहले कर सकते हैं।

4. अनार- एक अनार सौ बीमार आपने जरूर सुना होगा। इसका अर्थ है कि एक अनार से हमारे शरीर में सौ रोग ठीक होते हैं। इसके साथ ही अनार में पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण इसे हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद बनाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर उम्र की झलक न दिखे तो आपको अपनी डाइट में रोजाना अनार को शामिल करना चाहिए।

 5.अंडा- प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत अंडा हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद रहता है। अंडा न केवल हमारी स्किन पर बुढ़ापे की झलक को रोकता है बल्कि यह हमारे हड्डियों और मांसपेशियों को भी टोन बनाए रखने में काफी कारगर है। इसलिए आपको रोजाना 2 अंडे अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए।

यह भी पढ़ें:

लंबे बालों के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं प्याज, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क