टीवी शो Anupama में अनुपमा ने अधिक को सुनाई खरीखोटी

सीरियल अनुपमा में एक बार फिर से हाई वोल्टेज का ड्रामा देखने को मिलेगा. अधिक की हरकतों को लेकर अनुपमा उस पर निशाना साधते हुए भड़क जाएगी. अनुपमा अधिक को काफी खरीखोटी सुनाने लगेगी. अनुपमा का गुस्सा अधिक की तरफ इतना ज्यादा हो जाएगा कि वह उसे एहसास भी दिला देगी कि उसे उसकी हरकत के बारे में पता है.

अनुपमा ने अधिक को सुनाई खरीखोटी

पाखी को उसके पति की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होगी इसीलिए वह अपनी मां को ही गलत बोलने लग जाएगी. अधिक के प्यार में पाखी इतनी ज्यादा अंधी हो जाएगी कि उसकी मां ही उसको गलत नजर आएगी. इस लड़ाई में वह अपनी मां अनुपमा को ही आखिरी चेतावनी दे डालेगी. लेटेस्ट एपिसोड में फैंस को मां और बेटी के बीच काफी बहस देखने को मिलेगी. आज के अपकमिंग सेक्शन में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने दामाद पर ही भड़क जाएगी.

अनुपमा अधिक के साथ कपाड़िया हाउस में जाकर खूब तमाशा करेगी. अनुपमा अधिक को गुस्से में बोलेगी कि “तुम्हारी जो ये चालाकियां और बदतमीजियां हैं ना… मेरी बेटी की नजर से छुप सकती हैं लेकिन एक मां की नजर से नहीं… ” इतना सब सुनने के बाद पाखी अधिक की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. वह अपनी मम्मी को बोलेगी- “बस मम्मी अब आपका ज्यादा हो रहा है, इतना सब आप अधिक को नहीं बोल सकती हैं…”

पाखी अनुपमा को देती हैं ये चेतावनी

वहीं पाखी को अनुपमा समझाने की कोशिश करेगी कि “तेरा गलत जगह पर बोलना ज्यादा हो रहा है और सही जगह पर चुप रहना ज्यादा हो रहा है…” इस बात को सुनकर पाखी अपनी मां को ही चेतावनी दे देती है और कहती है कि “हम साथ में काफी खुश हैं. आप हम लोगों को क्यों गलत दिखाने पर तुली हुई हैं.

इसके आगे पाखी के मुंह से इतनी बड़ी बात सुनकर अनुपमा काफी दंग रह जाती हैं. वह कुछ भी नहीं बोलती हैं. लेटेस्ट एपिसोड फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढे –

रगड़ने के बाद भी कम नहीं हो रही खीरे की कड़वाहट तो आज़माएं दादी नानी के ये देसी नुस्खे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *