मजेदार जोक्स: किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं..😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत।
वो मेरे पापा का घर है।
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

बस स्टैंड पर खड़ी देहाती लड़की को…

पिंटू: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…

लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?

पिंटू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

पिंटू (सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,

कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।

सुरेश: क्या?

पिंटू: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?😜😂😂😂😛🤣

**************************************************************************************************

पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ…
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
पति- वाह…. वाह! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इतने दिन कहां थे