पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मानेका को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर वकीलों ने पीट दिया। इस हमले में इमरान खान के एक वकील भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पूर्व पीएम इमरान खान इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मानेका को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर वकीलों ने पीट दिया। इस हमले में इमरान खान के एक वकील भी शामिल थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक वकील को खावर मानेका का गला पकड़कर उसे धक्का देते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वे नीचे गिर गए। पाकिस्तानी रिपोर्ट के मुताबिक मानेका पर ये हमला तब हुआ जब वे इमरान खान और बुशरा बीबी के गैर-इस्लामिक विवाह मामले में सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
बता दे की इससे बाद पीटीआई के वकील अदालत के भीतर मानेका पर बोतलें फेंकने लगे। ऐसे में मानेका के वकीलों को उन्हें बाहर निकालना पड़ा। कोर्ट से बाहर ले जाते समय इमरान खान के वकील ने मानेका पर हमला कर दिया। इस बीच विपक्षी पार्टी पीटीआई ने पुष्टि की है कि इमरान ने जज पर अविश्वास जताया था जिससे नाराज होकर जज ने खुद को इस केस से अलग कर लिया।गैरकानूनी निकाह मामले इमरान खान और बुशरा बीबी को पाकिस्तान की अदियाला डिस्ट्रिक्ट जेल में बनी मेकशिफ्ट कोर्ट ने इसी साल फरवरी में 7 साल की सजा सुनाई थी। जज कुदरातुल्लाह ने दोनों की शादी को गैर इस्लामिक करार दिया था और 5 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
दोनों की शादी को बुशरा के पूर्व पति खावर मानेका ने गैर इस्लामिक और गैर कानूनी बताया था और इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से इस शादी को रद्द करने की मांग की थी। खावर ने जोड़े पर आरोप लगाया था कि तलाक के डेढ़ महीने में ही बुशरा बीबी और इमरान खान ने शादी कर ली थी।खावर ने आरोप लगाया था कि इन दोनों ने इद्दत का समय पूरे होने का भी इंतजार नहीं किया। खावर का आरोप है कि उसने नवंबर में बुशरा बीबी को तलाक दिया था और इद्दत पूरी होने से पहली ही फरवरी में उसने इमरान खान से शादी कर ली।
इस्लाम धर्म में तलाक या फिर पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी करने के लिए करीब 4 महीने का इद्दत पूरा करना जरूरी माना जाता है। इस दौरान महिला को अकेले वक्त गुजारना होता है। शरीयत के मुताबिक इस दौरान महिला किसी और से शादी नहीं कर सकती।बुशरा-इमरान ने 2 बार निकाह किया था बुशरा-इमरान की शादी कराने वाले मुफ्ती ने बताया था कि बुशरा बीबी की बहन ने मुझे भरोसा दिलाया था कि बुशरा ने इद्दत का पीरियड पूरा कर लिया है। इसलिए मैंने 1 जनवरी 2018 को दोनों का निकाह लाहौर में कराया। इसके बाद फरवरी 2018 में इमरान ने मुझे फिर कॉन्टैक्ट किया।
उन्होंने कहा कि वो एक बार और निकाह करा दें, क्योंकि पहला निकाह शरियत के मुताबिक नहीं था। पहले निकाह के वक्त बुशरा का इद्दत वाला वक्त पूरा नहीं हुआ था। 49 साल की बुशरा इमरान से 22 साल छोटी हैं और पहली शादी से उनके पांच बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें:
मेयोनीज का अधिक सेवन आपको बना सकता है दिल का मरीज, जानिए कैसे