थायराइड को कंट्रोल करना है तो रोज 3 तरह के जूस का सेवन कर दें शुरू, जल्द दिखेगा असर

थायराइड के वजह से वजन बढ़ सकता है या तेजी से वजन घट सकता है. दवाओं और कुछ आयुर्वेदिक उपचारों से थायराइड को कम किया जा सकता है. थायराइड से पीड़ित लोगों को अधिक मात्रा में आयोडीन का उपयोग करना बहुत जरुरी होता है. इसका अच्छा स्रोत प्याज, लहसुन और टमाटर जैसी चीजें हैं. नारियल पानी थायराइड को नियंत्रित करने में बहुत सहायक हो सकता है. अगर रोज़ नहीं पी सकते तो कम से कम हर दूसरे दिन इसका उपयोग जरूर करें.

इसके अलावा और कौन से हेल्दी जूस आपको पीना चाहिए जिससे थायराइड कंट्रोल रहे, आइये जानते है।

लौकी जूस है फायदेमंद

थायराइड के लिए दूधी यानि लौकी का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद होता है. रोजाना लौकी का जूस पीने से थायराइड की प्रॉब्लम को कम कर सकते है. सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से थायराइड की प्रॉब्लम कम हो जाती है. लौकी का जूस शरीर को ऊर्जा देता है और एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करता है. इससे आपके शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और वजन भी कम होता है.

चुकंदर और गाजर का जूस है फायदेमंद

चुकंदर और गाजर का जूस भी थायराइड में बहुत लाभदायक होता है. इस जूस को पीने से हमारे शरीर को कई फायदे होते हैं. गाजर और चुकंदर खाने से आयरन, विटामिन ए, फोलिक एसिड और अन्य विटामिन की कमी को पूरा किया जा सकता है. गाजर और चुकंदर का जूस भी थायराइड नियंत्रित करने में सहायता करता है. इसके लिए 1 गाजर, 1 चुकंदर, 1 अनानास और 1 सेब लें. सारी सामग्री को काट कर जूस बना लीजिये. इस जूस से थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है.

जलकुंभी का जूस है फायदेमंद

यह थायराइड को कंट्रोल करने में सहायता करता है. इस जूस को बनाने के लिए 2 कप पानी में 2 सेब और जलकुंभी की पत्तियां लें. इन्हें अच्छे से धोकर काट लीजिये. – अब दोनों सामग्रियों को मिक्सर में पीस लें. आप इसमें 1 चम्मच नींबू का रस भी मिला सकते हैं. इसे पीने से मोटापा कम होगा और थायराइड भी कंट्रोल में रहेगा.

यह भी पढ़े:

मुंह के छाले कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नही