Open fridge refrigerator full of food and drinks isolated on white background. 3d illustration

25 हजार रुपये तक के बजट में खरीदना चाहते हैं नया फ्रिज तो ये ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट

25 हजार रुपये तक के बजट में अगर आप भी खरीदना चाहते हैं नया फ्रिज? तो इस प्राइस रेंज में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आप लोगों को ढेरों मॉडल्स मिल जाएंगे. हम आपके लिए शानदार फीचर्स वाले तीन मॉडल्स निकालकर लाए हैं, तो आइए जानते हैं कितनी है कीमत और कौन से फीचर्स से हैं पैक्ड?

Samsung Refrigerator Features: स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन (100V-300V), ऑल-राउंड कूलिंग और पावरफुल कूलिंग के साथ ये फ्रिज ऑटो डीफ्रॉस्ट जैसी खूबियों के साथ आता है.

Samsung 236 L Refrigerator: 3 स्टार रेटिंग और डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला ये फ्रिज अमेजन पर 34 फीसदी डिस्काउंट के बाद 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

Whirlpool Refrigerator Features: अमेजन पर प्रोडक्ट लिस्टिंग से पता चला है कि ये फ्रिज CFL बल्ब से भी बिजली की खपत करता है. फ्रॉस्ट फ्री ऑपरेशन के साथ आने वाले इस फ्रिज के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी मिलेगी.

Whirlpool 215L Refrigerator: ट्रिपल डोर वाले इस फ्रिज को अमेजन पर 31 फीसदी छूट के बाद 24,690 रुपये (एमआरपी 35,900 रुपये) में बेचा जा रहा है.

Godrej Refrigerator: इस फ्रिज की खासियत यह है कि कम कीमत में ये फ्रिज 6-इन-1 कंवर्टेबल फ्रिजर टेक्नोलॉजी, मल्टी-इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, एंबियंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी जैसी खूबियों के साथ आता है.

Godrej 223 L Refrigerator: 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज को फ्लिपकार्ट पर 37 फीसदी छूट के बाद 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है.

यह भी पढ़े:

नाभी में तेल डालने से मिलते है ये लाभ