अगर आप डायबिटीज, खराब पाचन समेत इन समस्याओं से हैं परेशान, तो आप सहजन की पत्तियों का करे सेवन

आयुर्वेद में सहजन की पत्तियों को बहुत ही फायदेमंद माना गया है, सालों से इसका उपयोग कई तरह की गंभीर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा है. इससे शरीर को एनर्जी मिलती है और डायबिटीज समेत अन्य कई बीमारियों का जोखिम कम होता है. इसके लिए आप सहजन के साथ इसकी पत्तियों और छाल का उपयोग कर सकते हैं.

आयुर्वेद के मुताबिक इसकी पत्तियों को उबाल कर इसका पानी पिया जा सकता है. दरअसल सहजन की पत्तियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स सी भरपूर होती हैं, यही वजह है कि कई बीमारियों में इसकी पत्तियां दवा का काम करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे…

सहजन की पत्तियों में न्यूट्रिशन का है स्रोत

सहजन की पत्तियों में विटामिन ए, सी और डी, कैल्शियम, पोटैशियम आदि की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं और ये सभी विटामिन और मिनरल्स हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होते हैं. वहीं इसे उबालकर इसका उपयोग करने से हमें इन सभी पोषक तत्वों की ज्यादा मात्रा मिलती है.

सहजन की पत्तियों कुछ फायदे

सहजन पत्तियों को उबालकर इसका रोजाना उपयोग करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. आयुर्वेद के अनुसार इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड शुगर लेवल को कम करने के साथ डायबिटीज के खतरे को कम करने में मददगार हो सकते हैं.

इसके उपयोग से शरीर को एनर्जी मिलती है और थकावट कम होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है, ऐसे में मांस न खाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

बता दें कि सहजन पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पाचन को सुधारने में सहायक हो सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार इससे पाचन तंत्र ठीक तो रहता ही है, साथ ही पेट की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलता है.

इसके उपयोग से वजन को कंट्रोल में रखने में सहायता मिलती है. दरअसल इसमें फाइबर होता है जो पेट को लंबे समय तक भरने में मदद करता है, ऐसे में इससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और वजन कंट्रोल में रहता है.

यह भी पढ़ें:

कोलेस्ट्रॉल के मरीज भूलकर भी ना करे इन 3 चीजों का सेवन, जानिए