काले होठों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

होठों का कालापन दूर करने के लिए लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर नजर नहीं आता है। सिगरेट पीने या केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से होंठ काले हो सकते हैं, इसके अलावा अगर आप बार-बार अपने होठों को चाटते हैं या कम पानी पीते हैं तो इससे भी होठों का रंग काला हो सकता है। यहां हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर होठों का कालापन कम किया जा सकता है।

1.स्क्रब –होठों का कालापन दूर करने के लिए आप घर पर ही लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मलाई में 1/4 चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा. इस स्क्रब का प्रयोग होठों पर करें।

2.ग्लिसरीन में केसर और गुलाब जल –होठों का कालापन दूर करने के लिए ग्लिसरीन में केसर और गुलाब जल मिलाकर होठों पर लगाने से भी होठों का कालापन कम हो जाता है।

3.शहद और नारियल तेल-होठों की रंगत निखारने के लिए नारियल तेल में शहद मिलाकर होठों पर लगाएं। इससे होंठ गुलाबी हो सकते हैं।

4.होंठों पर मसाज –होठों का कालापन दूर करने के लिए होठों का रंग निखारने के लिए अपने आहार में गाजर, चुकंदर और अनार का सेवन बढ़ाएं।

5..मलाई और हल्दी-होठों का कालापन दूर करने के लिए मलाई के साथ चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे कालापन दूर होगा।रात के समय होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सोने से होंठ नरम और गुलाबी होंगे।

6.अनार के दानों का पेस्ट और मलाई –होठों का कालापन दूर करने के लिए अनार के दानों का पेस्ट बनाएं और इसमें मलाई मिलाएं। इसे होंठों पर लगाने से कालापन दूर होगा।

ये भी पढ़े:

अगर आपकी त्वचा टैन हो गई है तो इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल