जैसा की हम सभी जानते है आज व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप बन चुका है। व्हाट्सएप की सहयता से मैसेज का आदान प्रदान अच्छी तरह से होता है साथ ही दूर बैठे लोगों से वीडियो कॉल के जरिए हम उन्हे देख और सुन सकते है। इस एप पर यूजर्स के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स में भी दिन प्रतिदिन नए फीचर्स इंट्रोड्यूस किए जाते है और अब हम बात करने जा रहे है उन्ही में से एक ऐसे ही सीक्रेट फीचर की, जिससे आप अपने खर्च हो रहे डाटा को कम कर सकते है। जैसा की आप सभी जानते ही है की व्हाट्सएप में कॉलिंग फीचर होता है जब भी हम कॉल करते है तो कुछ मोबाइल डाटा भी खर्च होता है। तो अब हम यह बात करेंगे एक ऐसे फीचर की जो व्हाट्सएप कॉल्स के समय फोन का मोबाइल डेटा कम खर्च होने में मदद करता है।
व्हाट्सएप मे इस सीक्रेट फीचर का नाम यूज लेस डाटा फॉर कॉल्स। हम में से बहुत से लोगों को इस फीचर जानकारी नहीं है। आपका डाटा इस सेटिंग्स के जरिए भूत हो काम खर्च होगा तो इस सेटिंग को कैसे ऑन करना है आइए जानते है।
आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप एप को खोलना है। ऐप के खुलने के बाद आपको हैं दाहिने साइड में सबसे ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे जिस पर हमें क्लिक करना है। थ्री डॉट आइकन पर टैप करने का बाद कई और ऑप्शन्स खुलकर आएंगे, इनमें से हमें सेटिंग्स के पर जाकर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने और भी कई अन्य विकल्प खुल कर आएंगे यह पर कंफ्यूज न होते हुए, आपको एक स्टोरेज एंड डाटा का विकल्प दिखाई देगा अब हमें इस विकल्प पर जाकर टैप करना होगा ।
इसके बाद ही तुरंत यहां पर आपको उसे लेस डाटा फॉर कॉल्स पर दिख रहे ऑप्शन को इनेबल करना होगा। इसके इनेबल करते ही वॉइस कॉल हो या फिर वीडियो कॉल्स दोनो पर ही आपका कम से कम डाटा खर्च होगा।