ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं. ये चेहरे के पोर्स में जमी एक तरह की गंदगी हैं, जो निकालने पर आसानी से नहीं निकलते हैं. सीबम के ज्यादा जमा होने पर भी ब्लैकहेड्स (Blackheads) बनते हैं. ये चेहरे पर ब्लैक डॉट्स की तरह नजर आते हैं. नाक के ऊपर, ठोड़ी के पास या कई बार गाल पर भी ब्लैकहेड्स हो जाते हैं. इन्हें समय-समय पर निकालने की जरूरत होती है. हालांकि, इन्हें निकालते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, वरना पूरी स्किन खराब हो सकती है. आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स निकालते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…
नाखून का ना करें इस्तेमाल
ब्लैकहेड्स निकालने समय कभी भी नाखूनों का इस्तेमाल न करें. फेस पर ब्लैकहेड्स की जड़ें अंदर तक होती है. ऐसे में जब आप नाखून से इन्हें निकालते हैं तो दाने निकलने का खतरा बना रहता है. कई बार नाखून से ब्लैकहेड्स निकालते समय घाव भी बन सकता है. यह चेहरे पर निशान छोड़ जाता है.
ब्लैकहेड्स रिमूवल का सही यूज
ब्लैकहेड्स निकालने के बाद कुछ लोग उसे बिना धोए ही रख देते हैं और बाद में ऐसे ही उसका इस्तेमाल करते हैं. इससे स्किन पर पिंपल्स या दूसरी समस्याएं शुरू हो सकती हैं. इसलिए जब भी मेटल ब्लैकहेड्स यूज करें तो उसे कॉटन वाइप से पोंछकर पानी से धोकर रखें.
ज्यादा स्क्रब न करें
ब्लैकहेड्स को रिमूव करते वक्त लड़कियां उसे ज्यादा स्क्रब करने लगती है. एक हिस्से को ज्यादा रगड़ने से रैशेज हो सकता है. इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है, उसमें जलन हो सकती है. इसलिए हार्श स्क्रब के इस्तेमाल से बचें. फेस स्क्रब हल्के हाथों से लगाएं, ज्यादा लगाने से स्किन एलर्जी भी हो सकती है.
ऑयली स्किन में ब्लैकहेड्स कैसे निकालें
ड्राई स्किन के मुकाबले ऑयली स्किन से ब्लैकहेड्स निकालना काफी मुश्किल वाला काम होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल से गंदगी चिपक जाती है. बाद में ये ब्लैकहेड्स बन जाती है. ऑयली स्किन पर एक्स्ट्रा सीबम पोर्स पर जमा हो जाते हैं. ऑयली स्किन से ब्लैकहेड्स निकालने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. स्किन ड्राई है तो मॉइश्चराइज करें और फिर ब्लैकहेड्स निकालें.
सेफ्टी पिन या रेजर का न करें यूज
कई बार लोग नाक से ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सेफ्टी पिन या रेजर का इस्तेमाल करते हैं. इससे त्वचा छिलने का डर होता है और परेशानी हो सकती है. चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है, ऐसे में सेफ्टी पिन से ब्लैकहेड्स निकालने से उसे नुकसान हो सकता है. ब्लैकहेड्स निकालने में परेशानी हो तो ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद लें.
यह भी पढे –
रगड़ने के बाद भी कम नहीं हो रही खीरे की कड़वाहट तो आज़माएं ये देसी नुस्खे