जब भी आप किसी ग्रुप में बैठे होते हैं तो कोई न कोई आपका फोन आपसे मांग लेता है. जब वह आपका फ़ोन खोलता है तो तो उसको सब कुछ पता चल जाता है के आपने इंटरनेट पर क्या -क्या सर्च किया है। और इससे आपकी पोल खुलने का खतरा बना रहता है.इन सब चीजों को दिमाग में रखना बेहद जरूरी है कि आप इंटरनेट पर क्या- क्या सर्च करते हैं इसको प्राइवेट रखें. और अपनी सर्च हिस्ट्री को साथ के साथ डिलीट कर सकते हैं या फिर जब भी समय लगे हिस्ट्री को क्लीयर कर सकते हैं. इससे यह फायदा होगा के जब भी कोई आपका फोन उपयोग करने के लिए आपसे लेगा तो उसे आपके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी.
अगर आप भी इंटरनेट पर अपने फोन की सर्च की हुई हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. इसके बाद किसी को भी पता नहीं चल पायेगा कि आपने इंटरनेट पर क्या- क्या देखा. इस तरीके से आप अपनी प्राइवेसी को मेंटेन कर सकेंगे और आपको इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा.
आजकल सबसे ज्यादा लोग Chrome, Edge और Firefox जैसे इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग करते हैं. ये ब्राउजर डेस्कटॉप और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों पर बहुत ही ज्यादा चलाए जाने वाले ब्राउजर में से एक है. तो आइये यहाँ जानते है कि आप इनकी सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं.
Chrome, Firefox और Edge की सर्च हिस्ट्री
ये फीचर-पैक ऐप्स कई सारे फीचर्स के साथ आते हैं जिससे यूजर्स की बहुत सी जरूरते पूरी होती है. लेकिन इसमें परेशानी वाली बात यह है कि, ऐड्स और बड़े टेक कंपनियां आपके द्वारा देखी जाने वाली सभी वेबसाइटों से बहुत सारा डेटा कलेक्ट कर सकता हैं.अगर आप इससे से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
गूगल क्रोम की हिस्ट्री कैसे करे डिलीट
अपने फोन या टैबलेट पर Chrome को इंस्टॉल करें और स्क्रीन के ऊपर राइट साइड पर शो हो रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें.
यहां ‘हिस्ट्री’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और टॉप पर ‘ब्राउजिंग डेटा क्लीयर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको दिख जाएगा कि आप कब से कब तक की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं.
अगर आप कुकीज, साइट डेटा, कैश्ड इमेज और फाइल्स और सेव किए गए पासवर्ड और ऑटोफिल फॉर्म डेटा जैसी दूसरी सेटिंग्स को हटाना चाहते हैं तो आप ये ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं.
कब से कब की हिस्ट्री डिलीट करनी है सलेक्ट करें और क्लीयर डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें.
माइक्रोसॉफ्ट एज की हिस्ट्री कैसे करे डिलीट
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में माइक्रोसॉफ्ट एज ओपन करना होगा उसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक करें. उसके बाद हिस्ट्री के ऑप्शन पर जायेंगे तो वहा आपको वो सभी वेबसाइट्स शो हो जाएंगी जिन-जिन पर आपने विजिट किया है.अब यहां पर ट्रैश आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आप सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कब से कब तक का डेटा डिलीट करना है. इसके बाद क्लीयर डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें.
मोज़िला Firefox में ऐसे करें हिस्ट्री डिलीट
सबसे पहले मोज़िला Firefox ऐप को ओपन करें और सबसे ऊपर शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ट्रैश आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद कब से कब तक की ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें. अब क्लीयर के ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
यह भी पढ़े:
त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के साथ दिल का भी खास ख्याल रखता है ये तेल