अगर आपकी भी आधी रात को नींद खुलती है तो हो सकते हैं ये कारण

आधी रात को अचानक नींद खुल जाने की शिकायत कई लोग करते हैं। बिना वजह एकाएक आधी रात को नींद खुल जाना डरावना तो लगता है लेकिन इसके पीछे सेहत और वातावरण से जुड़े कई कारण हैं जिनके चलते लोगों को आधी रात को नींद टूट जाती है और फिर काफी देर तक नींद नहीं आती।

आधी रात को नींद खुलना कई मायनों में बुरा है। पहली बात एक बार नींद टूट जाए तो फिर आसानी से नहीं आती। दूसरा, इस दौरान नींद लेने की कोशिश करता है और बॉडी सो नहीं पाती इसलिए चिड़चिड़ाहट हो जाती है। तीसरा आपके नजदीक सो रहे लोगो को भी दिक्कत होती है और सबसे आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण, लगातार अगर रात को इस तरह होता रहे तो आपका बॉडी साइकिल बिगड़ जाता है और कम नींद की वजह सेहत से जुड़ी अन्य परेशानियां आपको घेर लेती हैं।आज हम आपको बताएँगे आधी रात में नींद टूटने की वजह :

स्लीप एप्निया
ये नींद से संबधित बीमारी है जिसके चलते लोगों को कम नींद आती है और आधी रात में नींद खुल जाती है। दरअसल रात को सांस लेते समय अवरोध होते ही दिमाग सक्रिय हो जाता है और आपकी नींद टूट जाती है। ये आपकी जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है जो अन्य कई बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए रोज सात से आठ घंटे की नींद जरूर लें।

तनाव
तनाव आधी रात को नींद टूटने का सबसे बड़ा कारण है। जब आप तनाव में होते हैं या एंग्जाइटी के शिकार होते हैं तो अक्सर रात को आपकी नींद टूट जाती है। तनाव में रहने वाले लोगों को अक्सर ये परेशानी होती है।

बुरा सपना
अक्सर बुरा सपना देखने के बाद दिल की धड़कन तेज हो जाती है जिसके चलते अचानक नींद टूट जाती है।

थॉइरायड ग्लैंड
आधी रात को अचानक नींद खुलने का एक कारण थायरॉक्सिन का शरीर में ज्यादा बनना भी हो सकता है। थॉइरॉइड ग्लैंड जब ज्यादा थायरॉक्सिन बनाने लगता है तो इससे रात को नींद खुलने की समस्या होती है। इसलिए आप अपना संपूर्ण थायरॉइड चैकअप कराएं।

कमरा का तापमान
अक्सर सर्दियों में लोग कमरे को ज्यादा गर्म और गर्मियों में AC चलाकर ज्यादा ठंडा कर लेते हैं। इस तरह के तापमान शरीर के तापमान के अनुकूल नहीं होते। इसलिए आपने गौर किया होगा कि सर्दी में एकाएक पसीना आने के कारण नींद खुल जाती है., आप चादर हटा देते हैं। इसलिए कमरे में वेंटिलेशन जरूर रखें।

रौशनी
अच्छी नींद के लिए अच्छा अंधेरा जरूरी है। कुछ लोग कमरे में लाइट जला कर सोते हैं, ऐसा करने से रात को नींद खुल जाना एक आम बात हो गई है। कई बार दरवाजों, खिड़कियों की दरारों से आती रोशनी भी सो रहे दिमाग को विचलित कर डालती है जिससे नींद खुल जाती है।

मानसिक तनाव सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, निजात पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स