अगर आप भी अपने फोन के कवर में रखते हैं ये चीजें तो हो जाये सावधान, कभी भी फट सकता है फ़ोन

अगर आप भी अपने फोन के पीछे कवर में नोट या कोई और कागज रखते हैं तो सुधर जाएं. नहीं तो आपके साथ कभी भी हादसा हो सकता है. आपका फोन कभी भी ब्लास्ट हो सकता है. पिछले दिनों में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में ब्लास्ट की कई खबरे सामने आ रही हैं. अब सवाल ये आता है कि फोन में आखिर धमाका कैसे होता है? इसका सीधा जवाब यही है कि हमेशा फोन में ब्लास्ट आपकी छोटी-छोटी गलतियों के कारण से होता है.

ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि आप फोन के कवर में किसी भी तरह का कागज या नोट रखने से बचें. यहां नीचे पढ़ें कि अगर आप अपने फोन के बैक कवर में नोट या कागज रखते हैं तो इससे आपके ऊपर कितना बड़ा खतरा मंडराता है.

फोन के पीछे रखी ये चीजें हैं जानलेवा

कई लोगों को फोन के बैक कवर में मैट्रो कार्ड, पर्ची नोट या चाबी रखने की बहुत गन्दी आदत होती है कुछ इसे लकी मानकर रखते हैं कुछ के अलग रीजन होते हैं. लेकिन आपकी ये आदत आपको खतरे में डाल सकती है. यही नीचे पढ़ें कि इससे क्या नुकसान हो सकता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.

फोन के बैक कवर में नोट या कागज रखने से बचे

वैसे तो फोन में ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हो सकता हैं इन वजहों में से एक है बैक कवर में नोट या कागज का रखना, यही नहीं फोन का कवर मोटा भी होता है तो उससे भी प्रॉब्लम हो सकती है.

आपने हमेशा देखा होगा कि जब भी आप फोन को चार्ज पर लगाते हैं, गेम खेलते हैं या कैमरा का उपयोग करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है. इसके पीछे बैक कवर में कागज होना या बैक कवर मोटा हो सकता है.

फोन के कवर में कागज या नोट रखे होने के वजह से फोन में हवा पास होने की जगह नहीं बचती है जिसकी वजह से फोन गर्म होने लगता है. कई बार आप फोन के कवर में कागज या नोट रखते हैं तो वायरलेस चार्जिंग में भी प्रॉब्लम आती है.

फोन को चार्ज करते टाइम उसे फुल चार्ज होने तक साइड में रख देना चाहिए. अगर आप चार्जिंग के दैरान फोन को उपयोग करते हैं तो इससे फोन गर्म हो सकता है और ब्लास्ट के चांस बढ़ जाते हैं.

बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप बैक कवर लगाना चाहते हैं तो पतला, ट्रांसपेरेंट कवर रखें, जिससे वायरलेस चार्जिंग में भी दिक्कत ना आए. बैक कवर में कोई भी कागज या चाबी जैसी चीजें ना रखें.

अगर फोन में मोटा बैक कवर लगा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. अपने फोन में चार्जिंग के टाइम, गेम खेलते टाइम या फोटो-वीडियोग्राफी के दौरान बैक कवर को हटा सकते हैं. इससे हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं आएगी.

यह भी पढ़े:

मुंह के छाले कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नही