ईरान ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उसके अस्तित्व पर खतरा आया तो वह उससे निपटने के लिए अपनी तैयारी मजबूत करेगा और परमाणु बम बनाएगा. ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के सलाहकार कमाल खर्राजी ने यह बयान दिया. खर्राजी ने कहा कि अभी तक हमें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है लेकिन अगर हमें खतरा महसूस होता है तो हम अपने बुनियादी सिद्धांत बदल सकते हैं.
आपको बता दे की ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के सलाहकार कमाल खर्राजी ने यह बयान दिया. कि अभी तक हमें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है लेकिन अगर हमें खतरा महसूस होता है तो हम अपने बुनियादी सिद्धांत बदल सकते हैं.ईरान ने शनिवार को बड़ा बयान देकर सबको चौकते हुए कहा कि अगर उसके अस्तित्व पर खतरा हुआ तो वह उससे निपटने के लिए अपनी तैयारी को और पुख्ता करेगा और परमाणु बम बनाएगा। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के एडवाइजर कमाल खर्राजी ने यह बयान दिया। खर्राजी ने कहा कि अब तक हमें जरूरत नहीं पड़ी है लेकिन हमें खतरा महसूस हुआ तो हम अपना मुलभूत सिद्धांत बदल सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार खर्राजी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले ही इजराइल ने ईरान के कई शहरों में हमले किए। हालांकि इन हमलों में कोई जनहानि नहीं हुई। इजराइल ने ये हमला ईरान के मिसाइलों और ड्रोन द्वारा किए गए हमलों के प्रत्युतर में किया गया था। इजराइल ने कहा कि हम अपनी परमाणु सुविधाओं का उपयोग रक्षा के लिए भी कर सकते हैं।
बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने 2003 में परमाणु हथियारों समेत उन सभी हथियारों के उत्पादन पर रोक लगा दी थी जिससे बड़े पैमाने पर कार्यवाही हो सकती थी। इन पर प्रतिबंध लगाते हुए ईरान ने कहा था कि इनको बनाना इस्लाम में हराम है। अलजजीरा के अनुसार ईरान यूरेनियम को 60 प्रतिशत तक एनरिच कर रहा है। इससे उनकी गुणवत्ता में सुधार आ रहा है।
5 महीने में 12 बम बना सकता है ईरान- यूएन. जनवरी में यूएन के न्यूक्लियर इन्सपेक्टर ओर एक्सपर्ट अल्ब्राइट ने बताया कि ईरान इस वक्त का सबसे बड़ा खतरा है। उसके पास एटम बम बनाने की तकनीक मौजूद है। उनके पास यूरेनियम भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास इतना यूरेनियम है कि वे 5 महीने में 12 बम बना सकता है।
यह भी पढ़ें:
हीरो की इस दमदार बाइक का माइलेज 66 Kmpl और 10 लीटर का फ्यूल टैंक, जानें डिटेल