कम वोल्टेज में Air Conditioner के खराब होने का बना रहता है डर तो करे ये उपाय

गर्मी आग बरसाने का काम कर रही है, मौसम विभाग ने भी हीट वेव चलने की घोसणा की है. इस मौसम में अधिक लोड बढ़ने के कारण वोल्टेज भी बहुत कम आता हैं, ऐसे में जिन लोगों के घर में AC लगा हुआ है वो उसका मजा भी नहीं ले पा रहे.

इसी कारण हम आपके लिए AC के उपयोग के लिए जरूरी वोल्टेज की जानकारी लेकर आए हैं. जिससे आप अपने AC की कूलिंग का मजा अच्छे से ले सके. आपको बता दें अगर AC को तय सीमा के अनुसार वोल्टेज नहीं मिलता हैं तो ये ठीक से कूलिंग नहीं करता है और इसका कंप्रेसर भी खराब होने का डर बना रहता है.

AC के लिए कितना वोल्ट है जरूरी

अगर आप AC का उपयोग कर रहे हैं और आपके यहां कम वोल्टेज आता हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल कम वोल्टेज की वजह से एक तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं करता है और ये जल्दी खराब भी हो सकता है.

AC के टेक्निशियन के मुताबिक एसी के लिए कम से कम 240 वोल्ट होना चाहिए. अगर वोल्टेज इससे कम या ज्यादा आते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक से कूलिंग नहीं करेगा. इसी वजह से एसी के साथ स्टेब्लाइजन उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

क्या इन्वर्टर एसी के लिए नहीं चाहिए स्टेब्लाइजन?

जो लोग इन्वर्टर AC खरीदते हैं. उन लोगों को अपने एसी के साथ स्टेब्लाइजन लगाने की आवश्यकता नहीं होती. दरअसल इन्वर्टर एसी में ऐसी टेक्नोलॉजी दी जाती है जो खुद ब खुद स्टेब्लाइजन का काम करती है. साथ ही जब वोल्टेज डिम होते हैं ये अपने आप बिजली कट कर देता है.

हाई और लो वोल्टेज में एसी होता है जल्दी खराब

अगर आप हाई या डिम वोल्टेज में एयर कंडीशनर उपयोग करते हैं तो आपका एसी बहुत जल्दी खराब हो सकता है. इसमें आपके एसी का कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है और इसके ऑटोमेटिक फंक्शन भी खराब हो सकते हैं. इसलिए जब भी आपके घर की लाइट डिम या हाई होती है तुरंत एयर कंडीशनर को बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़े:

क्या आप भी अपने फोन पर फ्री wifi के ऐप्स को करते है डाउनलोड, तो हो जाए सावधान