केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं ये टिप्स, कम हो जाएंगे बाल झड़ना

बालों को शाइनी,स्ट्रेट और घने दिखाने के लिए महिलाएं अक्सर बालों पर कई तरह के ट्रीटमेंट कराती हैं जैसे केराटिन, स्मूदनिंग और स्ट्रेटनिंग। ये ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ इनको कराने पर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक होने के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। आजकल महिलाओं में केराटिन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें बालों को चमकदार बनाने के साथ स्ट्रेट भी किया जाता है। इसमें बालों को प्रोटीन दिया जाता है, जो बालों की सरंचना को बदलता है। कई बार इस ट्रीटमेंट के बाद हेयरफॉल काफी ज्यादा होता है, जिससे महिलाएं अक्सर परेशान हो जाती हैं। इस हेयरफॉल को कम करने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी फायदा नहीं होता है। ऐसे में केराटिन ट्रीटमेंट के बाद हेयरफॉल को रोकने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। इन टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की के हेयर एक्सपर्ट से।

कंडिशनर के इस्तेमाल से बचें
केराटिन ट्रीटमेंट के बाद हेयरफॉल कम करने के लिए कंडिशनर का इस्तेमाल करने से बचें। कंडिशनर बालों को ऑयली और ग्रीसी बनाता है। ऐसे में केराटिन ट्रीटमेंट के बाद कंडिशनर न लगाएं। साथ ही अगर आप स्टाइलिंग या ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो केराटिन लंबा चलता है।

रोजमेरी ऑयल से मसाज करें
केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को हेयरफॉल से बचाने के लिए रोजमेरी ऑयल से बालों की मसाज करें। रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए इस तेल की 2 से 3 बूंद को आलमंड या नारियल तेल के साथ मिक्स करके स्कैल्प की हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से बालों को पोषण मिलेगा और बाल मजबूत होंगे।

हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें

केराटिन करने के दौरान बालों पर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप उसके बाद हीटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल करते हैं,तो इसे बाल कमजोर होकर हेयरफॉल को बढ़ा सकते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट के बाद हीटिंग टूल्स के उपयोग से बचें।

गीले बालों पर कॉम्ब का इस्तेमाल न करें
केराटिन ट्रीटमेंट के बादहेयरफॉल कम करने के लिए गीले बालों पर कॉम्ब करने से बचना चाहिए। गीले बालों में कॉम्ब करने से बाल कमजोर होकर हेयरफॉल को बढ़ा सकते हैं। बालों को पूरी तरह नैचुरली सूखने के बाद ही कंघी करें।

हेयर स्पा
केराटिन ट्रीटमेंट के बाद हेयर स्पा करवाना जरूरी होता है। हेयर स्पा बालों को पोषण देने के साथ झड़ने से भी रोकता है। केराटिन ट्रीटमेंट के बाद बालों को अंदरूनी तौर पर पोषण की जरूरत होती हैं। ऐसे में हेयरस्पा कराने से हेयरफॉल कम होता है। हेयर स्पा बालों को फ्रिजी होने से बचाता है।

केराटिन ट्रीटमेंट के बाद हेयरफॉल कम करने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। हालांकि, केराटिन ट्रीटमेंट कराने के बाद एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

यह भी पढ़ें:

किडनी स्टोन से बचाव के 10 उपाय, जानें एक्सपर्ट से